10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श शिक्षिका बन कर बच्चों को पढ़ाना चाहती हैं रिया प्रसाद

कोलकाता : काटाडांगा नॉर्थ जनता आर्य विद्यालय (कांकीनाड़ा) की छात्रा रिया प्रसाद ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में 73 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में उच्चतम स्थान हासिल किया है. इस छात्रा का कहना है कि परीक्षा के लिए उसने काफी मेहनत की, हालांकि कुछ पारिवारिक समस्याएं भी उस समय रहीं लेकिन बहुत मन लगा कर […]

कोलकाता : काटाडांगा नॉर्थ जनता आर्य विद्यालय (कांकीनाड़ा) की छात्रा रिया प्रसाद ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में 73 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में उच्चतम स्थान हासिल किया है. इस छात्रा का कहना है कि परीक्षा के लिए उसने काफी मेहनत की, हालांकि कुछ पारिवारिक समस्याएं भी उस समय रहीं लेकिन बहुत मन लगा कर पढ़ाई की.

इस छात्रा का मानना है कि अगर इरादा पक्का हो तो कोई भी मुश्किल को परास्त किया जा सकता है. वह आगे एक आदर्श शिक्षिका बनना चाहती है. उसे छोटे बच्चों को पढ़ाना बहुत पसंद है, वह सभी बच्चों को देश में शिक्षित होकर आगे बढ़ते हुए देखना चाहती है. रिया कहती है कि उसको आगे बढ़ाने में पापा प्रमोद प्रसाद, दादी निर्मला देवी प्रसाद व उसकी आंटी ललिता प्रसाद ने हमेशा मोटीवेट किया. उनके स्नेह व सहयोग से उसका मनोबल बढ़ता है. उसे पढ़ाई के अलावा गाने का व ड्राईंग का काफी शौक है.

काटाडांगा नॉर्थ जनता आर्य विद्यालय (कांकीनाड़ा) के हैडमास्टर सूरज श्रीवास्तव का कहना है कि सरकारी स्कूल में तो बहुत गरीब परिवार के बच्चे ही आते हैं, फिर भी बच्चों की कोशिश अच्छी रही है. इस छात्रा ने भी अच्छी मेहनत की है. हमको खुशी है. विद्यालय का रिजल्ट 74 प्रतिशत हुआ है. आर्ट्स में कुल 123 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें