परिवारवालों का आरोप, हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया
Advertisement
प्रेसिडेंसी जेल अस्पताल में फंदे से लटका मिला कैदी का शव
परिवारवालों का आरोप, हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया तबीयत खराब रहने के कारण काफी दिनों से चल रहा था इलाज कोलकाता : महानगर के अलीपुर इलाके में स्थित प्रेसिडेंसी जेल अस्पताल के अंदर से एक कैदी का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतक का नाम महाराजा हल्दार (36) है. […]
तबीयत खराब रहने के कारण काफी दिनों से चल रहा था इलाज
कोलकाता : महानगर के अलीपुर इलाके में स्थित प्रेसिडेंसी जेल अस्पताल के अंदर से एक कैदी का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतक का नाम महाराजा हल्दार (36) है. वह दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर के रायदिघी का रहनेवाला था. इकबालपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस के अंदर एक महिला की हत्या के आरोप में उसे वर्ष 2016 में गिरफ्तार किया गया था.
तब से वह प्रेसिडेंसी जेल में ही था. जेल सूत्रों के मुताबिक, उसकी तबीयत बिगड़ने के कारण उसे पहले एसएसकेएम में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां से उसे एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके बाद 19 अप्रैल को उसे फिर से जेल अस्पताल में लाकर पांच नंबर वार्ड के 26 नंबर बेड में रखा गया था, लेकिन वार्ड में खिड़की के पास उसे फंदे से लटके हालत में पाया गया.
आरोपी के वकील शिबू विश्वास ने बताया कि अस्पताल में उसका इलाज सही से नहीं हो रहा था. इसलिए प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज करवाने के लिए अदालत में आवेदन किया गया था. इस पर सुनवाई होनी था, इसी बीच यह घटना हुई. वहीं मृतक के परिवारवालों ने इसे हत्या का मामला बताया है. उनका आरोप है कि जो व्यक्ति तबीयत खराब होने की वजह से उठ नहीं पाता है, वह फांसी कैसे लगा लेगा. उन्होंने इस हेस्टिंग्स थाने में जेल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement