19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग के निर्देश को भाजपा की चुनौती, बाबुल सुप्रियो के गाने को एडिट करने का निर्देश दिया है आयोग ने

कोलकाता : भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो के विवादित गाने को कई स्थानों पर एडिट करने का निर्देश राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय की ओर से दिया गया है. हालांकि इस निर्देश को भाजपा की ओर से चुनौती दी गयी है. भाजपा नेता जयप्रकाश मजुमदार और शिशिर बाजोरिया ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव अधिकारी […]

कोलकाता : भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो के विवादित गाने को कई स्थानों पर एडिट करने का निर्देश राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय की ओर से दिया गया है.
हालांकि इस निर्देश को भाजपा की ओर से चुनौती दी गयी है. भाजपा नेता जयप्रकाश मजुमदार और शिशिर बाजोरिया ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में पत्र देकर यह जानना चाहा कि आखिर किस आधार पर गाने में कांट छांट के लिए कहा गया है, यह उन्हें बताया जाये.
बाद में संवाददाताओं से बातचीत में श्री मजुमदार ने आयोग के फैसले पर सवाल उठाया. इस संबंध में पूछे जाने पर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ आरिज आफताब ने कहा कि आयोग की मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) इस संबंध में फैसला लेती है. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के तहत ही इसका फैसला लिया जाता है.
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने कहा कि यदि कोई एमसीएमसी के फैसले से असंतुष्ट होता है तो इसकी आगे अपील वह कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें