20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलबेड़िया में डंपर से टकरायी विधायक की कार विधायक समेत चार घायल

हावड़ा: विधानसभा जाने के दौरान पूर्व मेदिनीपुर के पातासपुर के विधायक ज्योतिर्मय कर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में विधायक सहित चार लोग घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह नौ बजे उलबेड़िया थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के नीमदीघी मोड़ के पास घटी. चारों को उलबेड़िया इएसआइ अस्पताल में दाखिल कराया गया. […]

हावड़ा: विधानसभा जाने के दौरान पूर्व मेदिनीपुर के पातासपुर के विधायक ज्योतिर्मय कर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में विधायक सहित चार लोग घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह नौ बजे उलबेड़िया थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के नीमदीघी मोड़ के पास घटी. चारों को उलबेड़िया इएसआइ अस्पताल में दाखिल कराया गया. विधायक सहित तीन की हालत गंभीर होने के कारण बाद में तीनों को दक्षिण कोलकाता स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के डाउन लेन से विधायक की गाड़ी कोलकाता की ओर आ रही थी. इसी दौरान एक डंफर अचानक अप लाइन से डाउन लाइन में आ गयी, जिससे दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गया. इस टक्कर में विधायक ज्योर्तिमय कर, सचिव देवव्रत दास अधिकारी, चालक सपन माइति व अंगरक्षक शिवशंकर कांडारी घायल हो गये. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. खबर पुलिस को दी गयी. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ. विधायक ज्योर्तिमय बीच में बैठे थे. उनके सिर पर चोट लगी है. चारों को पहले उलबेड़िया इएसआइ अस्पताल ले जाया गया. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक पुलक राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दी. सीएम के कहने पर अंगरक्षक को छोड़ कर बाकी तीन को कोलकाता रेफर किया गया. पुलिस ने डंफर जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है.

हावड़ा की अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी, जबकि छह घायल हुए हैं. पहली घटना लिलुआ में व दूसरी घटना बागनान में हुई है. सोमवार दोपहर लिलुआ थाना अंतर्गत मतवाला चौक पर एक लॉरी के धक्के से ट्राली वैन चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम मथुरा प्रसाद प्रजापति(55) है. जानकारी के अनुसार, एक लॉरी अनियंत्रित होकर ट्रॉली वैन को पीछे से धक्का मार दिया. उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ बागनान के मानकुर मोड़ पर एक ऑटो व एंबुलेंस के बीच टक्कर होने से एक की मौत हुई है, जबकि छह घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने टक्कर हुई. ऑटो में सात यात्री सवार थे. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक यात्री को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की शिनाख्त प्रदीप दंडपात(55) के रूप में हुई है. चार घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है, जबकि दो महिला यात्रियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें