कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम रविवार की शाम कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पहुंची, तो उन्हें वहां उन अधिकारियों को पुलिस की टीम ने गेट पर ही रोक दिया और अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया.इसके बाद सीबीआई और पुलिस के बीच हुई मतभेद व हल्के विवाद के बाद ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर को पुलिस द्वारा पूरी तरह से घेर लिया गया.हालांकि बाद में पुलिस बल हटा लिया गया. इधर सीबीआई की मांग के बाद तुरंत सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें…
सारधा चिटफंड घोटाला : कमिश्नर से पूछताछ करने गये CBI अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से महिला पुलिस समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों की मदद से सीजीओ कॉम्प्लेक्स को चारों तरफ से घेर कर रखा गया है.
बताया जा रहा है कि सीजीओ कॉम्प्लेक्स से कोई भी सीबीआई के अधिकारी इस घटना के बाद अपने अधिकारियों के बचाव अथवा किसी तरह की आगे की प्रक्रिया के लिए बाहर नहीं आ पाये, इसी उद्देश्य से सीबीआई दफ्तर को बाहर से चारों तरफ से घेर कर रखा गया है. सीबीआई दफ्तर के बाहर ही विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी. ज्वालगी समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तैनात है.
इसे भी पढ़ें…