Advertisement
कोलकाता : खतरे में है देश और संविधान : विमान
वाम दलों ने संविधान व धर्मनिरपेक्षता बचाओ दिवस मनाया, निकाली रैली कोलकाता : बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की बरसी को लेकर माकपा, भाकपा, भाकपा (माले) समेत अन्य वामपंथी दलों की ओर से राज्यभर में संविधान व धर्मनिरपेक्षता बचाओ दिवस का पालन किया गया. इसके राज्य के विभिन्न हिस्सों में वामपंथी दलों की ओर से रैली […]
वाम दलों ने संविधान व धर्मनिरपेक्षता बचाओ दिवस मनाया, निकाली रैली
कोलकाता : बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की बरसी को लेकर माकपा, भाकपा, भाकपा (माले) समेत अन्य वामपंथी दलों की ओर से राज्यभर में संविधान व धर्मनिरपेक्षता बचाओ दिवस का पालन किया गया. इसके राज्य के विभिन्न हिस्सों में वामपंथी दलों की ओर से रैली निकाली गयी और सभा का आयोजन किया गया. उपरोक्त कार्यसूची के तहत गुरुवार को महानगर में महारैली निकाली गयी.
रैली महाजाति सदन से शुरू हुई जो विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लेडी बेबर्न कालेज के निकट समाप्त हुई. रैली में राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु, माकपा के प्रदेश सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, डॉ सुजन चक्रवर्ती, भाकपा (माले) के प्रदेश सचिव पार्थ घोष, कार्तिक पाल समेत अऩ्य वामपंथी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. विमान बसु ने भाजपा, आरएसएस के साथ ही राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की नीतियों की जमकर आलोचना की है. आरोप के अनुसार पूरे देश में विभेद की राजनीति को बल मिल रहा है. जिसकी आंच से पश्चिम बंगाल भी अछूता नहीं रहा है.
राज्य में सांप्रदायिक शक्ति अपने पैर पसारने की कोशिश में जुटा है. सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ वामपंथी ताकत ही खड़ा हो सकता है इसलिये केवल पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में वामपंथियों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन वामपंथियों के आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता है. बसु ने कहा कि देश में जम्हूरियत खतरे में है. लोगों की एकजुटता और आंदोलन से विषम परिस्थिति से निबटा जा सकता है.
पार्थ घोष ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने वाली घटना की निंदा करते हुए सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि देश का संविधान खतरे में हैं. ऐसे में तमाम वामपंथी, लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष समर्थक ताकतो को एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियोंके खिलाफ खड़े होने की जरूरत बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement