17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : भाजपा का गेरुआ झूठा : ममता

कोलकाता : दक्षिणेश्वर काली मंदिर में जानेवाले श्रद्धालुआें व देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने स्काईवॉक का निर्माण किया है, जिसका उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्काईवॉक का नामकरण दक्षिणेश्वर रानी रासमणि स्काईवॉक के तौर पर किया. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि […]

कोलकाता : दक्षिणेश्वर काली मंदिर में जानेवाले श्रद्धालुआें व देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने स्काईवॉक का निर्माण किया है, जिसका उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्काईवॉक का नामकरण दक्षिणेश्वर रानी रासमणि स्काईवॉक के तौर पर किया.
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को इस स्काईवाॅक के निर्माण से आपत्ति थी, लेकिन हमारी सरकार लोगों को बेहतर सेवा-सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. आधारभूत सुविधाओं का विकास किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए होता है. उद्घाटन समारोह के मंच से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि गेरुआ पहननेवाले सभी लोग साधु नहीं होते. भाजपा का गेरुआ, झूठा गेरुआ है, जिसे राजनीति के लिए बेच दिया गया है.
साथ ही मुख्यमंत्री ने हिंदुत्व को देश में उठ रहे विवादों पर कहा कि जो आज आपको हिंदुत्व का नारा लेकर बढ़ रहे हैं, वह सही मायने में हिंदू धर्म को जानते ही नहीं. उनका भी जन्म एक हिंदू के घर पर हुआ है और वह भी हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा करती हैं. सोमवार को स्काईवॉक का उद्घाटन करने पहले उन्होंने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा भी की.
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह अन्य धर्मों का सम्मान नहीं करती. उनके लिए सभी धर्म एक समान है, जिस प्रकार वह हिंदू धर्म का सम्मान करती हैं, उसकी प्रकार अन्य धर्मों का भी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिणेश्वर, बेलूड़ मठ जैसे स्थल अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन व धार्मिक स्थल हैं, जहां देश-विदेश से लोग आते हैं. इसलिए वह जब भी यहां आती थी, यहां लोगों की भीड़ की अवस्था देख कर बुरा लगता था.
दक्षिणेश्वर मंदिर के ट्रस्टी कुशल चौधरी ने उन्हें यहां स्काईवॉक बनाने का प्रस्ताव दिया था, जो उन्हें बहुत अच्छा लगा. इस सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को भी बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके निर्देश पर शहरी विकास मंत्री ने 100 से भी अधिक बैठकें की है, जिसका नजारा आज हमें यहां देखने को मिल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिणेश्वर की भांति राज्य सरकार कालीघाट में भी स्काईवॉक का निर्माण करना चाहती है, इसके लिए बहुत जल्द सर्वे का काम शुरू किया जायेगा. इस मौके पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम के साथ-साथ सांसद सौगत राय, सांसद दिनेश त्रिवेदी, खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, विधायक निर्मल घोष, विधायक तापस राय, विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व मंत्री मदन मित्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें