कोलकाता: चाय निर्यात करनेवाली कंपनी मधु जयंती इंटरनेशनल प्राइवेट ने तीन वर्षो में टी बैग रेंज में होनेवाले कारोबार में 15 प्रतिशत बाजार पर कब्जा करने का लक्ष्य रखा है.
मंगलवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक हरीश शाह ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में टी बैग श्रेणी के चाय का बाजार लगातार बढ़ रहा है और अगले पांच-सात वर्षो में यह कारोबार वर्तमान समय के 200 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1000 करोड़ रुपये हो जायेगा. इसे देखते हुए कंपनी ने टी बैग के सिगमेंट में 17 वैरियेंट के साथ टी-अ-मी नामक चाय का लांच किया है.
इस मौके पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक सुमित शाह ने बताया कि कंपनी जय टी के नाम से वर्ष 2011 तक चाय का कारोबार की थी और उस समय कंपनी का मार्केट शेयर करीब 11 फीसदी था. अब कंपनी ने यहां टी बैग श्रेणी में चाय का लांच किया है और अपने ग्राहकों के रूप में होटल, रेस्तरां, कैफे, बड़े मॉल व हाइपर मार्केट को चुना है, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक यह उत्पाद पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि इस नये उत्पाद के लांच के लिए कंपनी ने अब तक तीन करोड़ रुपये खर्च किये हैं, आनेवाले समय में और 15 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा पश्चिम अफ्रीका, रूस व भारत में सात स्वयं के ब्रांड के तहत चाय की बिक्री की जाती है. वर्तमान समय में कंपनी का कुल कारोबार 350 करोड़ रुपये का है.