Advertisement
मरम्मत के बाद फिर टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज धंसा
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता स्थित ‘टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज’ मरम्मत के बाद एक बार फिर धंस गया. गुरुवार दोपहर टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज का क्षतिग्रस्त हिस्सा, जिसका चार दिन पहले मरम्मत की गयी थी, वह फिर से धंस गया. ब्रिज में फिर से धंसान आने के बाद कोलकाता पुलिस ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र को घेर दिया है और ब्रिज पर […]
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता स्थित ‘टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज’ मरम्मत के बाद एक बार फिर धंस गया. गुरुवार दोपहर टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज का क्षतिग्रस्त हिस्सा, जिसका चार दिन पहले मरम्मत की गयी थी, वह फिर से धंस गया. ब्रिज में फिर से धंसान आने के बाद कोलकाता पुलिस ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र को घेर दिया है और ब्रिज पर वाहनों का आवागमन नियंत्रित किया है.
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज का एक हिस्सा अचानक हल्का का धंस गया था. घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस व लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये थे और पूरे ब्रिज की जांच के बाद पता चला था कि टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज के एक्सपैंशन ज्वायंट में समस्या है. इसके बाद ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत भी की गयी, लेकिन मरम्मत के चार दिन बाद ही फिर से ब्रिज का वह हिस्सा धंस गया. इससे लोगों में आतंक का माहौल है.
वहीं, इस संबंध में स्थानीय लोगों का दावा है कि ब्रिज की संरचना व उसकी बुनियाद में त्रुटि आ गयी है. ऊपर से मरम्मत करने से कुछ नहीं होगा. घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और ब्रिज की फिर से जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement