Advertisement
बागड़ी मार्केट: बचे हिस्सों में बाजार चालू करने की मांग
कोलकाता : बागड़ी मार्केट की भयावह आग को बुझाने में कोलकाता पुलिस और दमकल समेत सारी सरकारी एजेंसियों का ऐहसान मार्केट एसोसिएशन कभी नहीं भूल पायेगा. बड़ाबाजार थाना के ओसी से लेकर सीपी तक और दमकल कर्मियों की तत्परता से ही मार्केट का 80 प्रतिशत हिस्सा बच गया. सोमवार को बागड़ी मार्केट सेंट्रल कोलकाता ट्रेडर्स […]
कोलकाता : बागड़ी मार्केट की भयावह आग को बुझाने में कोलकाता पुलिस और दमकल समेत सारी सरकारी एजेंसियों का ऐहसान मार्केट एसोसिएशन कभी नहीं भूल पायेगा. बड़ाबाजार थाना के ओसी से लेकर सीपी तक और दमकल कर्मियों की तत्परता से ही मार्केट का 80 प्रतिशत हिस्सा बच गया.
सोमवार को बागड़ी मार्केट सेंट्रल कोलकाता ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने ये बातें कही. बागड़ी मार्केट के पास से एसोसिएशन ने रैली निकला जो बड़ाबाजार थाने के पास जाकर खत्म हुआ. एसोसिएशन के पांच सदस्यों के प्रतिनिधि दल ने बड़ाबाजार थाना प्रभारी सौमय बनर्जी से मुलाकात कर उन्हें बेहतर कार्य के लिए एक बच्चा खुबैबुद्दीन के हाथों से फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और पुलिस की सराहना की.
मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने पत्रकारों से कहा कि भीषण अग्निकांड में बागड़ी मार्केट का लगभग 20 फीसदी हिस्सा ही जला, बाकी हिस्सा पुलिस और दमकल की मदद से बच गया है, इसलिये राज्य सरकार से हमारी मांग है कि मार्केट के सुरक्षित हिस्से में व्यवसाय शुरू करने की अनुमति दी जाये. जल्द से जल्द मार्केट चालू होने से व्यवसायियों की दिक्कतें दूर होगीं.
यहां के व्यवसायियों से लेकर कर्मचारियों, मुटिया-मजदूरों को हुए आर्थिक नुकसान में थोड़ी राहत मिल पायेगी. इसलिए कोलकाता पुलिस, दमकल विभाग, कोलकात नगर निगम समेत राज्य सरकार से एसोसिएशन की यही मांग है कि बागड़ी मार्केट के सुरक्षित हिस्से में जल्द से जल्द बाजार शुरू करने की इजाजत दी जाये. उम्मीद है कि बहुत जल्द ही बचे हुए हिस्सों में बाजार चालू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement