Advertisement
मेडिकल कॉलेज में चार को डेंगू
कोलकाता : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चार छात्र डेंगू की चपेट में आ गये हैं. बीमार छात्रों में एक द्वितीय और अन्य तीन अंतिम वर्ष के छात्र हैं. आपन सामंत (द्वितीय वर्ष), सौर्यदीप सामंत, तुनीर सामंत और कुणाल बीमार पड़े हैं. जानकारी के अनुसार, बीमार छात्र कॉलेज के हॉस्टल में रहते थे. बताया […]
कोलकाता : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चार छात्र डेंगू की चपेट में आ गये हैं. बीमार छात्रों में एक द्वितीय और अन्य तीन अंतिम वर्ष के छात्र हैं. आपन सामंत (द्वितीय वर्ष), सौर्यदीप सामंत, तुनीर सामंत और कुणाल बीमार पड़े हैं. जानकारी के अनुसार, बीमार छात्र कॉलेज के हॉस्टल में रहते थे. बताया जा रहा है कि डेंगू से पीड़ित छात्र अपने- अपने घर चले गये हैं.
आपन सामंत मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों भूख हड़ताल पर थे. इस संबंध में कॉलेज प्रिंसिपल प्रो डॉ यूके भद्र से फोन पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. गौरतलब है कि इससे पहले मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा इस मच्छर जनित बीमारी की चपेट में आयी थी. उसे गांगुली बागान स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
वहीं डेंगू के प्रकोप को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन हॉस्टल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है. मेन हॉस्टल की सफाई करायी जा रही है. ध्यान रहे कि पिछले साल डेंगू से 19 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 10 हजार 697 लोग इस बीमारी से पीड़ित हुए थे. डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप कोलकाता, उत्तर 24 परगना और हावड़ा में देखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement