Advertisement
गोरखपुर से भाग कर कोलकाता पहुंचीं लड़कियों को आरपीएफ ने खोज निकाला
कोलकाता : घरेलू विवाद के बाद घर से भाग कर कोलकाता पहुंचीं दो युवतियों का आरपीएफ ने कोलकाता स्टेशन से खोज निकाला. दोनों लड़कियां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बीबी थाना अंतर्गत चौकमाथी गांव की रहनेवाली हैं.दोनों को गलत हाथ में पड़ने से पहले ही कोलकाता स्टेशन के इंस्पेक्टर केके सिंह ने खोज कर […]
कोलकाता : घरेलू विवाद के बाद घर से भाग कर कोलकाता पहुंचीं दो युवतियों का आरपीएफ ने कोलकाता स्टेशन से खोज निकाला. दोनों लड़कियां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बीबी थाना अंतर्गत चौकमाथी गांव की रहनेवाली हैं.दोनों को गलत हाथ में पड़ने से पहले ही कोलकाता स्टेशन के इंस्पेक्टर केके सिंह ने खोज कर उनके घरवालों को सूचित कर दिया. इसके बाद दोनों के घरवाले कोलकाता स्टेशन पहुंचे. आरपीएफ ने जरूरी कार्रवाई के बाद दोनों को उनके घरवालों के हवाले कर दिया.
कोलकाता स्टेशन के इंस्पेक्टर केके सिंह ने बताया कि दोनों को कोलकाता स्टेशन के मेन गेट पर संदेहास्पद स्थिति में घूमते हुए पाया गया था. ड्यूटी स्टॉफ ने जब दोनों से पूछा कि आप कहां रहती हैं और कहां जानेवाली हैं, तो वे ठीक से जवाब नहीं दे पायीं. आरपीएफ महिला कांस्टेबल को बुलाया गया, जिसके बाद दोनों लड़कियों ने घर से भागकर कोलकाता पहुंचने की बात को स्वीकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement