Advertisement
लेजर स्पीड गन योजना ने तोड़ा दम, सभी चार यंत्रों का कोई अता-पता नहीं
बालुरघाट : सड़कों पर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए जिस लेजर स्पीड गन परियोजना की शुरुआत बालुरघाट पुलिस ने की थी, उसने दम तोड़ दिया है. 9 महीने पहले ही जिला पुलिस को ये अत्याधुनिक यंत्र मिला थे. आज कहीं भी इस यंत्र का अता-पता नहीं है. आमलोगों ने फिर से लेजर स्पीड गन […]
बालुरघाट : सड़कों पर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए जिस लेजर स्पीड गन परियोजना की शुरुआत बालुरघाट पुलिस ने की थी, उसने दम तोड़ दिया है. 9 महीने पहले ही जिला पुलिस को ये अत्याधुनिक यंत्र मिला थे. आज कहीं भी इस यंत्र का अता-पता नहीं है. आमलोगों ने फिर से लेजर स्पीड गन के माध्यम से वाहनों की गति नियंत्रित करने की मांग की है. शहर के लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस एक-दो दिन तक पथ सुरक्षा सप्ताह आयोजित कर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है. जबकि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस लेजर गन का इस्तेमाल अत्यंत जरूरी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय तथा राज्य सड़क पर हर दिन ही सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है. जिसमें कई वाहनों की स्पीड काफी अधिक होती है. जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना घटती रहती है. दक्षिण दिनाजपुर के हरिरामपुर से हिली तक राष्ट्रीय राजमार्ग है. इसके अलावा जिले में राज्य सड़क की भरमार है. इन सड़कों पर छोटी बड़ी कई दुर्घटनाएं होती है. काफी लोगों की जान भी चली जाती है .कार बाइक से लेकर अन्य वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं या एक दूसरे के साथ उनकी टक्कर हो जाती है. अधिकांश दुर्घटना वाहनों की तेज गति के कारण हो रही है.
पहले लेजर स्पीड गन से पुलिस वाहनों की गति का पता कर कार्रवाई करती थी. बड़े पैमाने पर चालान काटे जाते थे. उससे वाहनों की गति थोड़ी बहुत नियंत्रित हुई थी. अब इस स्पीड लेजर गन यंत्र का कोई अता-पता नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-दिनाजपुर ट्रैफिक पुलिस को 4 लेजर स्पीड गन यंत्र दिए गए थे. इसे चलाने की जानकारी भी इंजीनियरों ने पुलिस कर्मचारी को दी थी. दो-चार दिन ही इस यंत्र का उपयोग किया गया. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने इससे पल्ला झाड़ लिया. यह यंत्र अब कहां है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. दूसरी ओर इस मामले में डीएसपी धीमान मित्र ने बताया है कि इस स्पीड गन का उपयोग सिर्फ दिन के उजाले में ही संभव है. फिर भी अभी स्पीड गन का उपयोग किया जा रहा है. रात में स्पीड गन काम नहीं करता है. वह शीघ्र ही ट्रैफिक अधिकारियों से बातचीत कर स्पीड गन के ज्यादा से ज्यादा उपयोग पर जोर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement