23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दपूरे की कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, कई ट्रेन रद्द

कोलकाता : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चल रहे लाइन मरम्मत कार्य के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. साथ ही कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा रेलवे द्वारा की गयी है. मिली सूचना के आधार पर बिलासपुर मंडल के करोड़ीमल नगर और रायगढ़ […]

कोलकाता : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में चल रहे लाइन मरम्मत कार्य के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. साथ ही कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा रेलवे द्वारा की गयी है. मिली सूचना के आधार पर बिलासपुर मंडल के करोड़ीमल नगर और रायगढ़ स्टेशन के मध्य यार्ड मध्य में स्थित तीसरी लाइन के री-मॉडलिंग के लिए प्री-नान इंटरलॉकिंग और नान इंटरलॉकिंग का काम 20 जून से शुरू होकर 4 जुलाई तक अलग-अलग तारिखों में चलेगा. उक्त कार्य के कारण हावड़ा स्टेशन से रवाना होनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा.

हावड़ा स्टेशन से रवाना होने वाली 12102 हावड़ा-मुंबई (एलटीटी) ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 25,27,28 जून और 1,2,4 जुलाई को अपने वर्तमान मार्ग झारसुगुड़ा-बिलासपुर-रायपुर के बजाय परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-संभलपुर-टीट्लागढ़-लाखोली-रायपुर मार्ग से होकर रवाना होगी. वापसी में 12101 मुंबई (एलटीटी)-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 23,25,26,29,30 जून और 2 जुलाई को अपने वर्तमान मार्ग के रायपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बजाय अपने परिवर्तित मार्ग रायपुर-लाखोली-टीट्लागढ़-संभलपुर-झारसुगुड़ा होकर रवाना होगी.

इसके साथ ही हावड़ा स्टेशन से 26,29,30 जून और 3 जुलाई को रवाना होने वाली 12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग झारसुगुड़ा-रायगढ़-चंपा जंक्शन-बिलासपुर-भांटपाड़ा-रायपुर के बजाय अपने परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-संभलपुर-टीटलागढ़-लाखोली-रायपुर मार्ग होकर रवाना होगी.

वापसी में 24, 27, 28 जून और 1 जुलाई को डाउन 12905 पोरोबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस पोरोबंदर स्टेशन से रवाना होकर अपने वर्तमान मार्ग रायपुर-भांटपाड़ा-बिलासपुर-चंपा जंक्शन – रायगढ़-झारसुगुड़ा के बजाय परिवर्तित मार्ग रायपुर-लाखोली-टीट्लागढ़-संभलपुर-झारसुगुड़ा से रवाना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें