Advertisement
मेयर की पत्नी से हुई घंटों पूछताछ
कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी बुधवार को साॅल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित इडी कार्यालय पहुंचीं. वहां इडी अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की. इससे पहले भी वह इडी दफ्तर दो बार जा चुकी हैं. इडी अधिकारियों द्वारा तलब किये जाने के बाद वह पुन: बुधवार […]
कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी बुधवार को साॅल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित इडी कार्यालय पहुंचीं. वहां इडी अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की. इससे पहले भी वह इडी दफ्तर दो बार जा चुकी हैं. इडी अधिकारियों द्वारा तलब किये जाने के बाद वह पुन: बुधवार को हाजिर हुई थीं. उनसे उनके आर्थिक लेनेदेन व उनके व्यवसाय से जुड़े सारे दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी.
गौरतलब है कि गत नवंबर माह में ही वह विदेश से लौटने के बाद प्रथम बार इडी दफ्तर में हाजिर हुई थीं. उस समय आर्थिक लेन-देने से जुड़े अपने कई दस्तावेजों को वह इडी दफ्तर में जमा की थीं. दूसरी बार जमा किये उन दस्तावेजों की सत्यता व बारिकी से जानकारी लेने के लिए उन्हें इडी अधिकारियों ने बुलाया था. वह गत 14 मई को इस सिलसिले में गयी थीं, लेकिन अधिकारी नहीं रहने के कारण वे लौट आयीं थी. फिर इडी अधिकारियों ने उन्हें पुन: 16 मई को बुलाया और उसी सिलसिले में वह पुन: हाजिर हुई थीं.
दफ्तर से बाहर निकलने के बाद वह मीडिया से रूबरू हुईं. इस दौरान पूछे गये कई सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे व्यवसाय व आर्थिक हिसाब के बारे में पूछताछ की गयी है.
कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी की संपत्ति व उससे जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा कि इडी ने मुझसे उनकी संपत्ति के बारे में कुछ नहीं पूछा है. इडी पूछेगी, तो जरूर सहयोग करूंगा. गौरतलब है कि नारद न्यूज पोर्टल के सीइओ मैथ्यू सैमुअल द्वारा किये गये स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर श्री चटर्जी को भी रुपये लेते देखा गया था और इडी की पूछताछ में उन्होंने अपने सारे हिसाब अपनी पत्नी द्वारा रखे जाने का हवाला दिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement