कोलकाता : वर्तमान में हर क्षेत्रों में राज्य की स्थिति संकटजनक बनी हुई है. कृषि की बात हो या खाद्य सुरक्षा की, किसानों के हित की बात हो या बेरोजगारी की समस्या से निबटने की या फिर उद्योग धंधों के विकास की बात हो, हर क्षेत्र में राज्य सरकार का रवैया उदासीन बना हुआ है.
ऐसे में आम लोगों का भला कैसे हो सकता है? ये बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहीं. वह शनिवार को महानगर के एजेसी बोस रोड स्थित दिनेश मजुमदार लाइब्रेरी के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि साहित्य के मामले में बंगाल सबसे आगे रहा है. अचानक उसकी अवनति के खिलाफ सभी को सामने आना होगा. इस मौके पर राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु व अन्य नेता भी मौजूद रहे.