Advertisement
दिलीप घोष के आरोपों को किया खारिज
मालदा : अपने दो दिवसीय चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की शिशु, महिला व समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा मालदा जिला पहुंचीं. शनिवार को उन्होंने कालियाचक के वैष्णवनगर इलाके से प्रचार का आगाज किया. उसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि चुनाव एक तरह की परीक्षा है. तृणमूल कांग्रेस पूरे […]
मालदा : अपने दो दिवसीय चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की शिशु, महिला व समाज कल्याण मंत्री शशि पांजा मालदा जिला पहुंचीं. शनिवार को उन्होंने कालियाचक के वैष्णवनगर इलाके से प्रचार का आगाज किया. उसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि चुनाव एक तरह की परीक्षा है.
तृणमूल कांग्रेस पूरे पांच साल क्षेत्र में विकास कार्य के जरिये इस परीक्षा की तैयारी करती है. लेकिन विपक्षी दलों ने इस परीक्षा के लिए तैयारी ही नहीं की थी. अब वे अपनी लाज छिपाने के लिये कह रहे हैं कि चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में कह रहे हैं कि चुनावी तारीख बढ़ा दी जाये या इस तरह के चुनाव नहीं हों तो ही बेहतर है. वे अच्छे छात्र नहीं हैं. इसीलिये वे ऐसा कह रहे हैं.
जबकि तृणमूल हर समय चुनाव के लिए तैयार है. शशि पांजा ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था के सुसंचालन के लिए राज्य सरकार को पूरे देश में प्रशंसा मिली है. त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में उसे प्रथम स्थान मिला है. विश्व बैंक ने बेहतरीन कार्य के लिए राज्य सरकार को 3 हजार करोड़ रुपये के अनुदान की पेशकश की है.
राज्य चुनाव आयोग के रवैये के बारे में हाईकोर्ट की टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि वे अदालत का सम्मान करती हैं. लेकिन विगत पंचायत व्यवस्था की मियाद समाप्त हो रही है. इस हालत में विरोधी खेमा लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रहा है.
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के उस बयान के बारे में जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस राज्य की कुल 34 फीसदी पंचायत सीटों पर विरोधी दल के लोग पर्चा जमा ही नहीं कर सके वहां के चुनाव प्रक्रिया के बारे में कुछ कहना ही व्यर्थ है, कहा कि भाजपा वाले यह क्यों भूल जाते हैं कि मालदा जिले की 98 फीसदी सीटों पर सभी राजनैतिक दलों ने उम्मीदवार दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement