10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोचीपाड़ा : हेरोइन बेचते पकड़ी गयीं दो महिलाएं

कोलकाता : महानगर में हेरोइन बेचने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं के नाम ममता शेख और श्यामली शिकारी उर्फ बिउटी है. दोनों के पास से 112.50 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है. इसमें कुछ ड्रग्स पैकेट में व कुछ पुड़िया में बंद थे. बाजार में इसकी […]

कोलकाता : महानगर में हेरोइन बेचने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं के नाम ममता शेख और श्यामली शिकारी उर्फ बिउटी है. दोनों के पास से 112.50 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है. इसमें कुछ ड्रग्स पैकेट में व कुछ पुड़िया में बंद थे.
बाजार में इसकी कीमत एक लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लालबाजार के नारकोटिक्स सेल की टीम को मोचीपाड़ा इलाके में खुलेआम दो महिलाओं के ड्रग्स बेचने की खबर मिल रही थी. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की और नारकोटिक्स सेल के सब इंस्पेक्टर अभिक कुमार दास ने स्थानीय थाने की पुलिस को लेकर मोचीपाड़ा के कुछ इलाकों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बीबी गांगुली स्ट्रीट से दो महिलाओं को खुलेआम हेरोइन बेचते पकड़ा गया.
जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को अदालत में पेश करने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. दोनों महिलाएं कहां से और किन सप्लायरों से हेरोइन खरीदकर इन इलाकों में बेचती थीं, इन सवालों का जवाब उससे जानने की कोशिश पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें