8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबंध तोड़ते ही प्रेमी ने की छेड़खानी, दी धमकी

आरोपी हुआ गिरफ्तार पति को तलाक देने के बाद युवक से हुआ था गहरा संबंध नये प्रेमी की करतूत का पता चलते ही महिला ने तोड़ा संबंध धमकी देते हुए प्रेमी ने की बदसलूकी विधाननगर के लेकटाउन इलाके की घटना कोलकाता : हाल ही में पति को तलाक देकर अपने जीवन में एक नये युवक […]

आरोपी हुआ गिरफ्तार

पति को तलाक देने के बाद युवक से हुआ था गहरा संबंध
नये प्रेमी की करतूत का पता चलते ही महिला ने तोड़ा संबंध
धमकी देते हुए प्रेमी ने की बदसलूकी
विधाननगर के लेकटाउन इलाके की घटना
कोलकाता : हाल ही में पति को तलाक देकर अपने जीवन में एक नये युवक से प्रेम के रिश्ते में जुड़नेवाली एक महिला को जब अपने प्रेमी की हकीकत का पता चला, तो उसने उससे भी अपना रिश्ता तोड़ लिया. इसके बाद नये प्रेमी ने महिला से बदसलूकी करते हुए छेड़खानी की. साथ ही धमकी देते हुए उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया. घटना विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत लेकटाउन थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने जांच करते हुए सोमवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला : पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम देबव्रत दास है. वह काशीपुर थाना के एच राजा मनींद्र रोड का रहनेवाला है. पीड़िता पंचाननतल्ला के दो नम्बर कॉलोनी की रहनेवाली है. सोमवार को उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि वह अपने बच्चे के स्कूल से लौट रही थी, तभी अद्यानाथ साहा स्कूल के पास एसके देब रोड पर अचानक देबव्रत पहुंचा और धमकी देते हुए उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ छेड़खानी की.
बताया जाता है कि महिला की पहले शादी हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन के कारण रिश्ते टूट गये थे और तलाक हो गया था. इसके बाद ही महिला के जीवन में देबव्रत दास आया. जब महिला को पता चला कि देबव्रत ठीक नहीं है, तो उसने उससे दूरी बना ली. इस कारण देबव्रत ने इस घटना को अंजाम दिया. उसके पास से महिला का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें