कार्रवाई. इको पार्क में जम्पिंग बैलून के पलटने से हुए हादसे में मंत्री का निर्देश
जांच के लिए बनी कमेटी
कोलकाता : इको पार्क में जम्पिंग बैलून के पलटने से हुई दुर्घटना की जांच का आदेश दिया गया है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पार्क के सारी राइड को फिलहाल जांच रिपोर्ट आने तक के लिए बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.
सोमवार को ही शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने मामले में तुरंत जांच के निर्देश दिये और साथ ही कहा कि जब तक जांच कमेटी की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक इको पार्क के सारे राइड बंद रखा जाये.
कमेटी ने घटनास्थल का किया दौरा : मामले को लेकर हिडको ने दो सदस्यों की एक कमेटी बनायी है. सोमवार सुबह ही कमेटी ने घटनास्थल का दौरा कर जायजा लिया.
इस मामले में हिडको के चेयरमैन देवाशीष सेन को कमेटी एक रिपोर्ट तैयार कर सौंपेगी. रिपोर्ट में अगर किसी तरह की किसी की लापरवाही पायी जाती है, तो कार्रवाई की जायेगी. घटना की न्यूटाउन थाने की पुलिस भी जांच कर रही है.
इधर इस मामले में कई तरह के सवाल खड़े हो गये हैं कि आखिर देर शाम वह राइड कैसे चल रहा था. तेज हवा में भी उसे क्यों चालू रखा गया, जबकि अन्य सारे राइड बंद थे.
क्या थी घटना : मालूम हो कि न्यूटाउन थाना क्षेत्र के इको पार्क के अंदर रविवार की देर शाम साढ़े सात बजे के करीब तेज हवा के दौरान जम्पिंग मिकी माउस बैलून पर सवार होकर राइड का आनंद ले रहे 13 बच्चे राइड पलटने से गिर गये थे.
इसमें दस बच्चे जख्मी हो गये थे. सभी बच्चों को पहले चिनार पार्क के एक गैर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से दो बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए बाईपास स्थित गैर सरकारी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायल बच्चों में तीन साल का रियान नायक वेंटिलेशन पर है. साथ ही सात साल की मनीषा राउत और पूरबी शर्मा समेत अन्य कई जख्मी हैं.
राज्य में मनोरंजन के उद्देश्य से बनाये गये पार्कों में राइड में सारी व्यवस्थाओं के बावजूद सुरक्षा में खामियां रहती हैं, अब तक की हुई कई घटनाओं से यह साफ पता चलता है. निक्को पार्क, बेलिलियस पार्क और एक्वाटिका के बाद अब इको पार्क में राइड की सवारी के दौरान दुर्घटना हो गयी.
21 अगस्त 2012, निक्को पार्क में हुई थी घटना : सॉल्टलेक के निक्को पार्क में गत 21 अगस्त 2012 की दोपहर स्विर्ल राइड के दौरान अचानक दुर्घटना हुई थी, इसमें 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो गये थे. हवा वाली स्लाइड फटने के कारण दुर्घटना हुई थी.
14 नवंबर 2016, बेलिलियस पार्क में महिला की गयी थी जान : हावड़ा के बेलिलियस पार्क स्थित एम्यूसमेंट पार्क में दोपहर तीन बजे हिंडोला स्विंग सवारी के बकेट सीट टूट कर गिरने से दो बहनें जख्मी हो गयी थीं, जिसमें नेहा सिंह (22) की मौत हो गयी थी. स्नेहा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों बारह फीट नीचे बकेट के साथ गिर गये थे.
16 मई 2017, जब एक्वाटिका में गयी जान : एक्वाटिका के वाटर पार्क में भी संदिग्ध हालत में एक ही मौत हो गयी थी. वाटर पार्क में राइड के दौरान मरने का आरोप उठा था. जादवपुर थाना के प्रिंस अनवर शाह लेन निवासी अजय शाह अपने परिवार के साथ गया था. अजय एक स्लाइड में चढ़ा था. स्लाइड में ही गिरकर अचेत हो गया था. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था.
23 फरवरी 2018, मासूम बच्ची हुयी थी जख्मी : महानगर के खिदिरपुर इलाके में शिवरात्रि के दिन भूकैलाश राजबाड़ी इलाके में रात के ठीक आठ बजे पांच साल की मासूम बच्ची समृद्धि मिश्रा झूला से गिरकर जख्मी हो गयी थी. वह अपने दस साल के भाई के साथ झूला पर चढ़ी थी. घटना के बाद जोरदार हंगामा हुआ था.