10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : डब्ल्यूबीजेइइ परीक्षा, सेंटर पर छात्र ही खोलेंगे सील्ड पैकेट

जेइइ बोर्ड ने इस बार उठाया एक कड़ा कदम माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में पेपर लीक की घटना के बाद विशेष व्यवस्था कोलकाता : पश्चिम बंगाल ज्वाइंट प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने फैसला किया है कि परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट सील्ड पैकेट में दी जायेगी. इसी में से छात्र लिफाफा खोलकर पेपर्स निकालेंगे. पश्चिम बंगाल माध्यमिक […]

जेइइ बोर्ड ने इस बार उठाया एक कड़ा कदम
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में पेपर लीक की घटना के बाद विशेष व्यवस्था
कोलकाता : पश्चिम बंगाल ज्वाइंट प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने फैसला किया है कि परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट सील्ड पैकेट में दी जायेगी. इसी में से छात्र लिफाफा खोलकर पेपर्स निकालेंगे.
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की घटना से सबक लेते हुए जेइइ बोर्ड ने यह कड़ी व्यवस्था की है, ताकि पेपर लीक होने की संभावना से बचा जा सके. हाल ही में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र वाट्सएप पर लीक होने का मामला सामने आया था.
ऑनलाइन पेपर जारी होने के बाद शिक्षा बोर्ड की काफी किरकिरी हो गयी थी. एेसी घटनाओं को रोकने के लिए यह व्यवस्था की गयी है.
जेइइ बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को परीक्षा होने वाली है. यह परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जायेगी. इस बार यह फैसला किया गया है कि सील्ड पैकेट के अंदर ही ओएमआर शीट रखी जायेगी.
इसके अंदर भी एक बड़ा सील्ड लिफाफा होगा. प्रत्येक सील्ड पैकेट परीक्षा देनेवाले को सुपुर्द किया जायेगा. परीक्षा देनेवाला ही परीक्षा केंद्र पर सील को तोड़ेगा व पेपर निकालेगा. इसके अलावा भी जेइइ बोर्ड द्वारा कई उपाय किये गये हैं. किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, डिजिटल वॉच लाने सख्त पाबंदी की गयी.
गत वर्ष की तुलना में रेडियो फ्रीक्वेंसी जांच यंत्र परीक्षा केन्द्र पर स्थापित किया जायेगा. बोर्ड द्वारा ही परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को उत्तर लिखने के लिए पेन दी जायेगी. परीक्षा केन्द्र पर ज्यादा पारदर्शिता बरतने के लिए बोर्ड द्वारा एक अलग ही तरह की व्यवस्था की गयी है.
परीक्षार्थी खुद ही सील्ड पैकेट खोलेगा व पेपर निकाल कर परीक्षा देगा. इससे पहले परीक्षा केन्द्र पर इनविजिलेटर द्वारा ही पेपर व उत्तर पुस्तिका छात्रों को बांटी जाती थीं. इस साल से इसमें बदलाव करते हुए इनविजिलेटर सील्ड पैकेट सीधे परीक्षार्थी को दे देगा, इसके बाद लीक होने या कोई भी किरकिरी होने की कोई संभावना ही नहीं बचती है.
प्रत्येक छात्र के लिए एक अलग सील्ड पैकेट होगा. पहले छात्र एक पोलीथिन पैकेट खोलेगा, इसके बाद दूसरी सील खोलकर कोशन व आंसर बुकलेट में प्रवेश कर पायेगा. इस नयी व्यवस्था से शिक्षाविद काफी संतुष्ट हैं. यह छात्रों के हित में भी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें