Advertisement
छात्रा से छेड़खानी करनेवाले डांस शिक्षक को सशर्त जमानत
टॉलीगंज में एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के डांस टीचर को पुलिस ने किया था गिरफ्तार 10 हजार रुपये का बेल बांड होगा चुकाना, टॉलीगंज व आसपास के इलाके में नहीं जा सकेगा आरोपी अलीपुर पॉक्सो कोर्ट ने सुनवाई में आरोपी शिक्षक को दी जमानत कोलकाता. टॉलीगंज इलाके में स्थित कारमेल स्कूल मेंनर्सरी की छात्रा […]
टॉलीगंज में एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के डांस टीचर को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
10 हजार रुपये का बेल बांड होगा चुकाना, टॉलीगंज व आसपास के इलाके में नहीं जा सकेगा आरोपी
अलीपुर पॉक्सो कोर्ट ने सुनवाई में आरोपी शिक्षक को दी जमानत
कोलकाता. टॉलीगंज इलाके में स्थित कारमेल स्कूल मेंनर्सरी की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने वहां के डांस टीचर सौमेन राणा को गिरफ्तार किया था
इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने गुरुवार को उन्हें सशर्त जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया. अदालत ने उन्हें 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत देने का निर्देश दिया है. साथ में अदालत ने यह भी कहा कि आरोपी शिक्षक किसी भी समय टॉलीगंज व उसके आसपास के इलाके में नहीं आ सकेंगे.
अदालत सूत्रों के मुताबिक जबतक इस मामले की सुनवाई होगी और फाइनल फैसला नहीं आ जाता, तब तक आरोपी शिक्षक टॉलीगंज व इसके आसपास के इलाके में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
क्या है मामला : टॉलीगंज इलाके के कारमेल स्कूल में डांस शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में अभिभावकों ने भी स्कूल के बाहर इसका जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement