आठ अप्रैल को सिलीगुड़ी में दो सभाएं करेंगे
Advertisement
अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा आठ से
आठ अप्रैल को सिलीगुड़ी में दो सभाएं करेंगे कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो दिनी दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. आठ व नौ अप्रैल को वह बंगाल में रहेंगे. प्रदेश भाजपा की ओर से दौरे का जो शिड्यूल भेजा गया है उसके मुताबिक अमित शाह आठ अप्रैल को सिलीगुड़ी में दो सभा […]
कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दो दिनी दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. आठ व नौ अप्रैल को वह बंगाल में रहेंगे. प्रदेश भाजपा की ओर से दौरे का जो शिड्यूल भेजा गया है उसके मुताबिक अमित शाह आठ अप्रैल को सिलीगुड़ी में दो सभा करेंगे. उसके बाद नौ अप्रैल को बर्दवान में किसानों के साथ संवाद करने के बाद शाम को हावड़ा के गुलमोहर पार्क में भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
प्रदेश भाजपा को इस बात की आशंका है कि राज्य सरकार के प्रभाववाले हाॅल या सभागार में उनका कार्यक्रम अंतिम समय पर रद्द किया जा सकता है. इसलिए प्रदेश भाजपा केंद्र सरकार के प्रभाववाले हाॅल या रेलवे सभागार आदि में कार्यक्रम आयोजित करना चाहती है. बीते दिनों भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की सभा को इसी तरह हाॅल प्रबंधन ने बाधा पहुंचाया था. रोहिंग्या मुद्दे पर प्रदेश भाजपा की सभा रेड रोड में करनी थी, लेकिन अंत समय तक अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने सेना से अनुमति लेकर सभा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement