नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा आयोजन
कोलकाता. स्क्रीन एंड स्टेज की ओर से भोजपुरी फिल्मों से संबंधित अवार्ड आगामी पांच मई को दिये जायेंगे. महानगर के नेताजी इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन किया जायेगा. मौके पर फिल्म कलाकार रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, केशरी लाल यादव, पवन सिंह, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, अंजना सिंह, आम्रपाली दुबे सहित अन्य कलाकार रहेंगे.
संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी फिल्म उद्योग के जरिए सालाना 70-80 फिल्में बनती हैं. इसके दर्शक बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, कोलकाता, मुंबई से लेकर नेपाल, मॉरिशस आदि तक हैं. भोजपुरी फिल्म उद्योग के साथ करीब 50 हजार लोग जुड़े हैं. उत्तर प्रदेश और झारखंड सरकार द्वारा उन्हें फिल्मों पर सब्सिडी भी हासिल है. जरूरत है कि अन्य राज्य भी इसमें आगे आयें. विश्व भर में करीब 22 करोड़ भोजपुरी भाषी हैं.
इस क्षेत्र में काफी अधिक संभावनाएं हैं. कई सार्थक फिल्में बननी शुरू हो गयी हैं. भोजपुरी फिल्मों का हालिया उत्थान करीब 17 वर्ष पुराना है. आयोजकों में अरुण ओझा, पंकज पांडेय, विकास सिंहस, मृत्युंजय पांडेय, वेद तिवारी के अलावा फिल्म कलाकार काजल राघवानी भी मौजूद थीं. पांच मई को होने वाले पुरस्कार समारोह में भोजपुरी फिल्मों के लिए श्रेष्ठ निर्देशक, श्रेष्ठ फिल्म, कलाकार, सहयोगी कलाकार, नकारात्मक भूमिका में कलाकार, आदि का पुरस्कार दिया जायेगा. मौके पर संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जायेगी.