23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : इंजीनियरिंग छात्रों के हुनर को उभारने के लिए इंडक्शन कोर्स

कोलकाता : माैलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से जुड़े निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक छात्रों के लिए एकेडमिक सत्र 2018 से तीन सप्ताह का एक विशेष इंडक्शन कोर्स शुरू किया जा रहा है. यह खास तरह का कार्यक्रम छात्रों को क्रिएटिविटी की ओर प्रेरित करेगा. साथ ही इसके माध्यम से छात्र संस्थान के […]

कोलकाता : माैलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से जुड़े निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक छात्रों के लिए एकेडमिक सत्र 2018 से तीन सप्ताह का एक विशेष इंडक्शन कोर्स शुरू किया जा रहा है. यह खास तरह का कार्यक्रम छात्रों को क्रिएटिविटी की ओर प्रेरित करेगा. साथ ही इसके माध्यम से छात्र संस्थान के परिवेश से अभ्यस्त होंगे. सभी छात्रों के लिए इस कोर्स को करना अनिवार्य होगा. पाठ्य-पुस्तकें पढ़ने के अलावा यह कोर्स छात्रों को कई अन्य गतिविधियों से जोड़े रखेगा. यह लघु कोर्स परीक्षा का ग्रेड, प्लेसमेंट व अच्छे वेतन की नाैकरी की के अलावा छात्रों को सामाजिक कार्यों की ओर प्रेरित करेगा.

इस विषय में यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी का कहना है कि इंजीनियरिंग की शिक्षा के बाद छात्र उद्योगों व समाज से जुड़ सकें, इसके लिए यह विशेष कोर्स शुरू किया गया है जिसे इंडक्शन कोर्स नाम दिया गया है. अपने तरह का पहला ऐसा कोर्स है जो अलग कॉन्सेप्ट के साथ तैयार किया गया है, इससे छात्रों की तकनीकी दक्षता को विकसित करने का माैका मिलेगा. छात्रों में लीडरशिप गुणवत्ता को बढ़ाने व समस्या का इनोवेटिव समाधान करने के लिए यह कोर्स काफी मददगार होगा.
यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी का कहना है कि इस खास तरह के कार्यक्रम के बाद कॉलेजों में रैगिंग व हिंसा की घटनाएं कम होंगी. छात्रों के बीच सकारात्मक सोच बढ़ाने के लक्ष्य से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें