वीरभूम के इंजीनियर ने फोन पर बतायी आपबीती
परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से लगायी गुहार
पानागढ़ : वीरभूम निवासी सिविल इंजीनियर अब्दुल हुसैन समेत राज्य के 45 तथा देशभर के 160 युवकों को अजरबैजान के बाकू शहर में पुलिस ने बंदी बना रखा है. नौकरी दिलाने के नाम पर इन लोगों को ले गये भारत और पाकिस्तान के छह दलालों को स्थानीय एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. संकट में फंसे वीरभूम जिले के नलहाटी थाने के कैथा ग्राम के मल्लिकपाड़ा निवासी सिविल इंजीनियर अब्दुल हुसैन ने गुरुवार रात परिजनों को फोन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आपबीती बतायी. जहां वे बंदी हैं, वहां की तस्वीरें भी भेजी है.
अब्दुल ने बताया कि उसके साथ ही पश्चिम बंगाल के 45 युवक तथा देशभर से कुल 160 युवकों को एक कमरे में बंद कर रखा गया है. 24 घंटे में केवल एक वक्त का खाना दिया जा रहा है. घटना के प्रकाश में आने के बाद से अब्दुल के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगायी है. घटना को लेकर रामपुरहाट महकमा शासक से भी पीड़ित परिवार ने गुहार लगायी है.
अब्दुल की मां अनावान बीबी का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार उनके पुत्र समेत सभी युवकों को मुक्त कराकर भारत लाये. उन्होंने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अब्दुल पहले दिल्ली एयरपोर्ट में काम कर रहा था. दिसंबर महीने में वह वीरभूम अपने घर आया था. चार जनवरी को वह मुंबई गया. उसके बाद से उससे कोई बातचीत नहीं हो पायी. अचानक कल उसका फोन आया कि उसे अजरबैजान में बंधक बना लिया गया है. उसके साथ ही 160 अन्य लोग फंसे हुए हैं. वे सभी लोग काम के सिलसिले में वहां गये हुए थे. लेकिन दलालों के चक्कर में वे सभी फंसे हुए हैं. उन्हें अब तक कोई काम नहीं मिला है. अब्दुल ने अपनी मां को बताया कि वहां की पुलिस ने उनके मोबाइल भी छीन लिये थे. लेकिन अनशन करने के बाद उन्हें उनका मोबाइल लौटा दिया गया. कल उसने अपने मोबाइल से फोन कर घर में मामले की जानकारी दी. घटना को लेकर भारतीय दूतावास को भी जानकारी दी गयी है.
इस घटना में भागने के दौरान एयरपोर्ट से दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दलालों में मुंबई के साकिर खान, नदिया जिले के पलासीर अल्लाह रखा खान, पाकिस्तान के साजिद खान, परेश शाहनवाज, दिल्ली के अलीमुद्दीन को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल ने बताया कि उसके साथ ही दक्षिण 24 परगना के सुखेन दाद तथा नदिया जिले के शुभ घोष, तन्मय विश्वास, श्यामल चक्रवर्ती, कल्याण मंडल, संचित मंडल, रतन शर्मा, शाहरूख खान, हराधन मानजा राउल, कबीर रूल, पीयू दीप आदि हैं. अब्दुल के परिजन केंद्र और राज्य सरकार से हस्तक्षेप की आस लगाये बैठे हैं.