कोलकाता : पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को टक्कर देने के लिए प्रदेश भाजपा ने लोक संगीत और कलाकारों का सहारा लेने का मन बनाया है. इसके लिए एक टीम बनायी गयी है, जो जिलों में बाऊल गायकों और लोक कलाकारों को एकत्रित कर भाजपा से जोड़े. फिलहाल भाजपा ने 50 लोक कलाकारों की एक टीम बनायी है. एक मार्च से यह टीम अपना काम शुरू कर देगी. अभी इन्हें संगीत और गाना बनाने के काम पर लगाया गया है. भाजपा का यह कदम तृणमूल कांग्रेस को टक्कर देने के बनाया गया है,
क्योंकि ममता बनर्जी ने बहुत पहले ही लोक कलाकारों की एक टीम बनायी थी. इस टीम का काम है अपनी कला के मार्फत राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना. उसकी सफलता को देखते हुए भाजपा ने इसे अपनाया है. भाजपा की यह टीम एक से 15 मार्च तक उत्तर बंगाल के कूचबिहार, पूर्व व पश्चिम दिनाजपुर व अलीपुरद्वार के विभिन्न जिलों में प्रचार करेगी. वहीं, 15 से 30 मार्च तक दक्षिण बंगाल के हावड़ा, हुगली, बर्दवान, उत्तर व दक्षिण 24 परगना के विभिन्न इलाकों में बाउल कलाकार प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी का कहना है कि बाउल कलाकार अब भी बंगाल के गांवों में बेहद लोकप्रिय हैं.