20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनाजपुर में सफाईकर्मी नियुक्ति को लेकर स्कूल में हंगामा

महिलाओं ने प्रधान शिक्षक को किया बंद पुलिस ने ताला तोड़ कर कराया मुक्त सभी के साथ बैठक के बाद प्रधान ने सुलझाया मामला गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजपुर जिला स्कूल निरीक्षक (माध्यमिक) की ओर से स्कूल में सफाई कर्मी नियुक्त करने को कहा गया. इसके लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से दो महिला कर्मी नियुक्त […]

महिलाओं ने प्रधान शिक्षक को किया बंद

पुलिस ने ताला तोड़ कर कराया मुक्त
सभी के साथ बैठक के बाद प्रधान ने सुलझाया मामला
गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजपुर जिला स्कूल निरीक्षक (माध्यमिक) की ओर से स्कूल में सफाई कर्मी नियुक्त करने को कहा गया. इसके लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से दो महिला कर्मी नियुक्त करने की अनुमति दी गयी. लेकिन इसे लेकर गंगारामपुर ब्लॉक अंतर्गत एक जूनियर हाईस्कूल में हंगामा मच गया. स्वनिर्भर समूह की महिलाओं ने प्रधान शिक्षक को स्कूल के अंदर बंद कर ताला जड़ दिया. इनलोगों ने इस काम के लिए स्कूल में पहले से ही मिड-डे-मील पकाने वाली महिलाओं को ही नियुक्त करने की मांग की है. जानकारी मिली है कि पिछले नवंबर महीने में दक्षिण दिनाजपुर जिला स्कूल निरीक्षक के कार्यालय से स्कूलो में सफाई कर्मी नियुक्त करने के लिए विज्ञप्ति जारी की गयी थी. इसमें ग्राम पंचायत के 100 दिन के काम योजना के अंतर्गत कर्मियों को रखने का निर्देश दिया गया था.
इसके अनुसार स्कूल के प्रधान शिक्षक ने ब्लॉक प्रशासन के पास अपील की. स्कूल के प्रधान शिक्षक रिजाउल करीम ने बताया कि पंचायत प्रधान एवं ब्लॉक प्रशासन की सहमति से दो लोगों को काम पर रखा गया था. इसकी जिम्मेदारी पंचायत की है. इससे पहले भी समूह की महिलाओं ने विरोध जताया था. सोमवार को स्कूल में इलाके की 9 स्वनिर्भर समूह की सैकड़ों महिलाएं जमा हुई. प्रधान अध्यापक के पहुंचते ही उनलोगों ने दरवाजा खोल दिया. लेकिन जैसे ही वे कमरे में घुसे उनलोगों ने दरवाजे में ताला जड़ दिया. इसके बाद उन्होने पंचायत प्रधान व अन्य लोगों को फोन करके बुलाया. पुलिस पहुंची और ताला तोड़कर प्रधान अध्यापक को बाहर निकाला.
समूह की एक महिला ने बताया कि जिन दो लोगों को काम पर लिया गया है वे किसी भी समूह की नहीं है. उनलोगों की मांग समूह से ही किसी महिला को नियुक्त करने की है. वे किसी भी बाहरी व्यक्ति को काम करने नहीं देंगी. बासुरिया ग्राम पंचायत प्रधान रुसनारा बीबी ने बताया कि सभी को लेकर बैठक की गयी है. तय किया गया है कि सभी समूह से एक के बाद एक महिला को काम पर रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें