टेली उद्योग से जुड़े लोगों को स्वास्थ्य साथी योजना से जोड़ना चाहती है राज्य सरकार
Advertisement
बंगाल : स्वास्थ्य बीमा की राशि 2.5 लाख करने की घोषणा
टेली उद्योग से जुड़े लोगों को स्वास्थ्य साथी योजना से जोड़ना चाहती है राज्य सरकार एक वर्ष में तैयार हो जायेगा बारुईपुर का टेली एकेडमी कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित पश्चिम बंगाल टेली एकेडमी अवार्ड समारोह में उद्योग से जुड़े लोगों को […]
एक वर्ष में तैयार हो जायेगा बारुईपुर का टेली एकेडमी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित पश्चिम बंगाल टेली एकेडमी अवार्ड समारोह में उद्योग से जुड़े लोगों को स्वास्थ्य साथी योजना के साथ जोड़ने की सिफारिश की. उन्होंने विभागीय सचिव से कहा कि टेली उद्योगों से जुड़े लोगों की आमदनी कम होती है,
इसलिए राज्य सरकार इनको हर संभव मदद करने को तैयार है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहले इस उद्योग जुड़े लोगों का डेढ़ लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा था, जिसे बढ़ा कर ढाई लाख कर दिया गया है. इसके साथ ही अगर टेली उद्योग के लोग स्वास्थ्य साथी योजना से जुड़ते हैं, तो इन्हें पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध होगी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बारुईपुर में टेली एकेडमी का निर्माण कार्य जोरों पर किया जा रहा है. उम्मीद है कि अगले एक वर्ष में टेली एकेडमी बन कर तैयार हो जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई कलाकारों को सम्मानित किया. इसमें महाप्रभु श्री चैतन्य के कलाकार इशान साधुका, अंदरमहल के अश्मी घोष, राखी बंधन के सोहम बसु राय चौधरी को सम्मानित किया गया.
वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार रानी रासमणी के कलाकार दितिप्रिया राय व सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड प्रतिदान की अभिनेत्री संदीप्ता सेन काे प्रदान किया गया. वहीं, सर्वश्रेष्ठ धारावाहिक व सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय धारावाहिक का पुरस्कार खोकाबाबू व सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन हाउस भी खोकाबाबू टीम को दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement