पीयूष पांडे, शशि कांत पुजारी, ज्ञानवंत सिंह एडीजी बनाये गये
Advertisement
18 आइपीएस काे पदोन्नति 43 का हुआ तबादला
पीयूष पांडे, शशि कांत पुजारी, ज्ञानवंत सिंह एडीजी बनाये गये कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है. 18 आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गयी है, जबकि 43 का तबादला कर दिया गया है. वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी पीयूष पांडे व शशि कांत पुजारी को आइजीपी रैंक से पदोन्नति देते हुए […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है. 18 आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गयी है, जबकि 43 का तबादला कर दिया गया है.
वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी पीयूष पांडे व शशि कांत पुजारी को आइजीपी रैंक से पदोन्नति देते हुए एडीजी बनाया गया है. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त ज्ञानवंत सिंह को भी आइजी रैंक से एडीजी के रूप में पदोन्नति हुई है. कोलकाता के दक्षिण मंडल के उपायुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी को पदोन्नति देते हुए उन्हें कोलकाता पुलिस में संयुक्त आयुक्त (अपराध) का पदभार सौंपा गया है. कोलकाता पुलिस के साथ ही राज्य पुलिस में भी आइपीएस अधिकारियों की बड़ी संख्या में स्थानांतरण हुआ है.
पीयूष पांडे आइजीपी, ट्रैफिक दक्षिण से एडीजी, ट्रैफिक-2, ज्ञानवंत सिंह आइजी रैंक को विधाननगर पुलिस आयुक्त एडीजी रैंक, विधाननगर, शशि कांत पुजारी आइजीपी, आइबी को एडीजी, डब्ल्यूबीएचआरसी, पं.बं., तमाल बसु को डीआइजी, रेलवे को अाइजी, रेलवे बनाया गया है.
18 आइपीएस…
इसी तरह बासब दासगुप्ता डीआइजी (सीमा) को आइबी, आइजी-2, (सीमा), अशोक कुमार विश्वास डीआइजी (ओ) को आइजीपी (ओ), सुब्रत कुमार मित्रा डीआइजी, बर्दवान रेंज को आइजीपी, बर्दवान रेंज, कल्लोल गनाई डीआइजी, मुर्शिदाबाद रेंज को आइजीपी, मुर्शिदाबाद रेंज, देवाशीष बोराल डीआइजी, ट्रैफिक को उत्तर बंगाल आइजी, ट्रैफिक (सुरक्षा) उ.बंग, मितेश जैन उपायुक्त, (सेंट्रल) कोलकाता संयुक्त आयुक्त, ट्रैफिक, कोलकाता, सुनील कुमार चौधरी संयुक्त आयुक्त को सिलीगुड़ी पीसी पुलिस आयुक्त, सिलीगुड़ी, प्रवीण कुमार त्रिपाठी उपायुक्त, (दक्षिण) कोलकाता संयुक्त आयुक्त, (अपराध), साब्यसाजी साची रमण एसआरपी, सियालदह डीआइजी (पी एंड डब्ल्यू), प.बं, पारुल कुश जैन डीआइजी, कार्मिक, प.बं को (प्रभार में) डीआइजी, कार्मिक, प.बं, देवाशीष बेज उपायुक्त, एसबी, हावड़ा पीसी को डीआइजी, एपी, इएफआर बटालियन, दीप नारायण गोस्वामी उपायुक्त, एसबी, सुरक्षा, कोलकाता को संयुक्त आयुक्त, एसबी, सुरक्षा, कोलकाता, रवींद्र नाथ सरकार एआइजी (एस), प.बं डीआइजी, रेलवे, प.बं., मो इमरान वाहब उपायुक्त, ट्रैफिक, बैरकपुर पीसी को डीआइजी, ट्रेनिंग,पश्चिम बंगाल के पद पर पदोन्नति दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement