19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शांति जुलूस, तनाव बरकरार

भड़के भांगड़ पर मुआवजे के मरहम के बाद पंचायत चुनाव के पहले ही भांगड़ में पावर ग्रिड बनाने का काम शुरू हो जायेगा : मोल्ला कोलकाता : राज्य के वरिष्ठ नेता और मंत्री रज्जाक मोल्ला ने आंदोलनकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के पहले ही भांगड़ में पावर ग्रिड बनाने का काम […]

भड़के भांगड़ पर मुआवजे के मरहम के बाद

पंचायत चुनाव के पहले ही भांगड़ में पावर ग्रिड बनाने का काम शुरू हो जायेगा : मोल्ला
कोलकाता : राज्य के वरिष्ठ नेता और मंत्री रज्जाक मोल्ला ने आंदोलनकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के पहले ही भांगड़ में पावर ग्रिड बनाने का काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने अपनी यह चुनौती ममता बनर्जी के आदेश पर भांगड़ में आयोजित शांति जुलूस में दी. जवाब में जमीन जीविका व वास्ततंत्र रक्षा कमेटी ने कहा कि चुनौती देनेवाली तृणमूल कांग्रेस को पता होना चाहिए कि हम अपने जीते जी पावर ग्रिड नहीं होने देंगे. ऐसे में शांति स्थापना के लिए आयोजित शंति जुलूस के बाद भी माहौल फिर तनावपूर्ण हो गया है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर भांगड़ में शांति जुलूस निकाला गया. जुलूस में तृणमूल कांग्रेस के सभी गुट के नेता साथ में शामिल हुए. जुलूस में भीड़ भी अच्छी हुई थी. इसी दौरान रज्जाक मोल्ला ने यह चुनौती दे डाली. चार जनवरी के कोलकाता में आयोजित होनेवाले विरोध जुलूस को सफल बनाने के लिए पावर ग्रिड का विरोध कर रहे लोगों ने जब जुलूस निकाला,
तो उस जुलूस पर हमला हुआ. आरोप है कि गुरुवार को हुए इस हमले के दौरान भांगड़ इलाके में जमकर बम और गोलियां बरसीं. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त ममता बनर्जी गंगासागर में थीं. वहीं से वह स्थिति पर नजर रखे हुए थीं. लिहाजा कोलकाता आने के बाद वह भांगड़ के सभी गुटों को लेकर नवान्न में बैठक की. बैठक में रज्जाक मोल्ला के साथ आराबुल इस्लाम व कैजर अहमद शामिल थे. बैठक में किसानों को संतुष्ट करने के लिये मुआवजा के पैकेज के साथ ममता बनर्जी नेसभी गुटों को मिलकर शांति जुलूस निकालने का आदेश दिया था.
इसे मानते हुए शनिवार को आपसी गुटबाजी भूलकर तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले काशीपुर से अनंतपुर तक शांति जुलूस निकाला. लिहाजा जुलूस में रज्जाक-आराबुल-कैजर एक साथ हाथ में हाथ मिलाकर चलते नजर आये. जुलूस में जहां रज्जाक मोल्ला चुनौती दे रहे थे, वहीं अराबुल इस्लाम ने सफाई दी कि हमलोगों के बीच कोई गुटबाजी नहीं है. हम सभी ममता बनर्जी के सैनिक हैं और पार्टी के हित में जो जरूरी होगा, वह करेंगे. पार्टी का निर्देश ही सबकुछ है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के सांसद मानस भुइयां ने कहा कि भांगड़ में स्थानीय लोगों को कोई समस्या नहीं है कुछ लोग बाहर से आकर वहां पर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय विधायक रज्जाक मोल्ला ने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले ही वहां पावर ग्रिड हो जायेगा. इसको कोई रोक नहीं सकता वहां चाहे रेड स्टार आयें या ब्लू स्टार. हमारी शक्ति ही काफी है विकास का काम रोकनेवालों को रोकने के लिए. इसके जवाब में जमीन जीविका व वास्ततंत्र रक्षा कमेटी के नेता अलीक चक्रवर्ती ने कहा कि शांति जुलूस के नाम पर तृणमूल कांग्रेस ने अपने पेशी शक्ति का प्रर्दशन कर आंदोलनकारियों को डराने की कोशिश कर रहा है और लोग दावा कर रहे हैं कि किसी भी कीमत पर वहां पंचायत चुनाव के पहले वहां पावर ग्रिड का काम हो जायेगा. वह लोग जान लें कि हमलोगों के शरीर में जबतक खून का एक कतरा भी मौजूद रहेगा, हम पावर ग्रिड नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि चार जनवरी को हम जो विरोध समावेश कोलकाता में करनेवाले थे, वह अब कोलकाता में नहीं होगा. वह सभा अब भांगड़ में ही होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें