Advertisement
एचएस में नकल पर लगाम को परिषद ने उठाया कदम
कोलकाता : उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा में नकल पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने की घोषणा की. गुरुवार को विद्यासागर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की अध्यक्ष डॉ महुआ दास ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक आरए फॉरमेट रखा रहेगा. यह एक शिकायत पुस्तिका की […]
कोलकाता : उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा में नकल पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने की घोषणा की. गुरुवार को विद्यासागर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की अध्यक्ष डॉ महुआ दास ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक आरए फॉरमेट रखा रहेगा. यह एक शिकायत पुस्तिका की तरह होगी. इसमें यदि परीक्षा के दौरान कोई नकल करते हुए पाया जाता है या परीक्षा में तोड़फोड़ होती है या और कोई अनियमितता होती है तो इसकी रिपोर्ट पुस्तिका में रहेगा तथा उस आधार पर परीक्षा का परिणाम निर्धारित होगा.
कमेटी इन आरोपों की जांच करेगी और उस पर निर्णय लेगी. डॉ दास ने मॉक टेस्ट पेपर का विमोचन करते हुए कहा कि यह पेपर तीन जनवरी से परिषद कार्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय में मिलेंगे. यह 700 पृष्ठ का है तथा अंग्रेजी में है. उन्होंने कहा कि इस पेपर को एनसीआरटी की पुस्तक को आधारित कर बनाया गया है. इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षा देने वाले छात्रों को इससे काफी लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement