20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉग बुक गायब मामले में रिपोर्ट पेश

कोलकाता: महानगर के उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट के लिए प्रयोग किये जानेवाले इवीएम मशीनों के लिए बना लॉग बुक गायब होने से चुनाव आयोग व कोलकाता पुलिस के होश उड़ गये हैं. उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए 3100 इवीएम मशीन को किड स्ट्रीट में कोलकाता पुलिस के निगरानी में रखा […]

कोलकाता: महानगर के उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट के लिए प्रयोग किये जानेवाले इवीएम मशीनों के लिए बना लॉग बुक गायब होने से चुनाव आयोग व कोलकाता पुलिस के होश उड़ गये हैं. उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए 3100 इवीएम मशीन को किड स्ट्रीट में कोलकाता पुलिस के निगरानी में रखा गया था. लेकिन जब इन इवीएम मशीनों को वितरण केंद्रों में ले जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी, उस समय लॉग बुक के बारे में जानकारी मांगने पर वहां तैनात कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया. बार-बार पूछे जाने पर उन लोगों ने स्वीकार किया कि इसका लॉग बुक गायब हो गया है.

पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट मांगी थी
इस संबंध में चुनाव आयोग ने कोलकाता पुलिस संयुक्त उपायुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा था. कोलकाता पुलिस ने वहां दो आरोपियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट भी जमा कर दी है. जिसमें कोलकाता पुलिस ने कहा है कि दोनों अधिकारी कुछ समय के लिए कैंटीन में खाना खाने चले गये थे, उसी समय यह लॉग बुक गायब हो गया.

इस संबंध में चुनाव आयोग के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अमित ज्योति भट्टाचार्य ने बताया कि 17 दिसंबर व 23 दिसंबर 2013 को इवीएम का प्रथम स्तर पर जांच किया गया था. इसके बाद 21 व 23 मार्च 2014 को पुन: एक बार द्वितीय स्तर की जांच प्रक्रिया चलायी गयी और उस दिन इसे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के सामने जांच कर स्ट्रांग रूम में रख दिया गया.

25 व 26 को इवीएम वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई
25 व 26 अप्रैल को इन इवीएम मशीन को दो इवीएम वितरण केंद्र रवींद्र भारती विश्वविद्यालय व नेताजी इंडोर स्टेडियम ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई. क्योंकि चार व पांच मई को इस इवीएम में उम्मीदवार के नाम व चुनाव चिन्ह का कमिशनिंग किया जायेगा. उक्त दिन भी सभी बड़े राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, साधारण पर्यवेक्षक व क्षेत्रीय पीठासीन अधिकारी के सामने यह इवीएम निकाला गया, लेकिन जब लॉग बुक के बारे में वहां तैनात पुलिस के जवानों से पूछा गया तो उन लोगों ने कहा कि यह गायब हो चुका है.

क्या है लॉग बुक
लॉग बुक की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस बुक में सभी इवीएम का नंबर व उसके कहां भेजना है, इसकी जानकारी रहती है. लॉग बुक के नंबर के आधार पर ही इवीएम का वितरण होता है. हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि चार व पांच मई को निर्धारित समय ही इवीएम में कमिशनिंग का कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें