Advertisement
हिंसक संघर्ष: मालदा में जमीन के विवाद ने लिया उग्र रूप, बदमाशों ने दो भाइयों को पीटा
मालदा. जमीन विवाद को लेकर मारपीट में मालदा के हरिश्चन्द्रपुर थाना अंतर्गत कुशीदा माझिपुकुर हाटखोला निवासी दो भाई गंभीर रुप से घायल हुए हो गए. एक का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है एवं दूसरा हरिश्चन्द्रपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती है. घटना में आठ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई […]
मालदा. जमीन विवाद को लेकर मारपीट में मालदा के हरिश्चन्द्रपुर थाना अंतर्गत कुशीदा माझिपुकुर हाटखोला निवासी दो भाई गंभीर रुप से घायल हुए हो गए. एक का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है एवं दूसरा हरिश्चन्द्रपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती है. घटना में आठ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि घायल मोहम्मद वकास कारनी (27) एमए प्रथम वर्ष का छात्र है. वह अलीगढ़ विश्वविद्यालय में पढ़ता है. पिछले कुछ दिनों से वह छुट्टियों में घर आया हुआ है. उसका बड़ा भाई मोहम्मद आजम भी घायल है.
जानकारी मिली है कि मोहम्मद वकास कारनी एवं उसके बड़े भाई की साढ़े पांच बीघा जमीन पर उसी इलाके के निवासी दारुल इस्लाम एवं उसके समर्थक कब्जा करने के फिराक में हैं. इसे लेकर विवाद काफी पुराना है.शनिवार रात को चाय की दुकान से घर लौटते समय अचानक दारुल इस्लाम एवं उसके दोस्तों ने मोहम्मद वकास कारनी व उसके बड़े भाई मोहम्मद अजमेर पर हमला बोल दिया. आरोप है की उनलोगों को सड़क पर गिराकर बेधड़क पीटा गया. बेटों को बचाने गये माता-पिता को भी प्रताड़ित किया गया. घटना स्थल से दोनों भाई को बचाकर पहले हरिश्चन्द्रपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां से मोहम्मद वकास कारनी को मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना में दारुल इस्लाम सहित आठ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement