Advertisement
बशीरहाट : लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप, इंजीनियर व कॉलेज छात्रा गिरफ्तार
कोलकाता: कम ब्याज पर ऋण दिलाने का झूठा विज्ञापन देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में साॅल्टलेक के साइबर सेल ने बशीरहाट से एक युवती और इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया है. उक्त आरोपियों के नाम प्रिया दास और जहांगीर मंडल हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 419,420,468,34 और […]
कोलकाता: कम ब्याज पर ऋण दिलाने का झूठा विज्ञापन देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में साॅल्टलेक के साइबर सेल ने बशीरहाट से एक युवती और इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया है. उक्त आरोपियों के नाम प्रिया दास और जहांगीर मंडल हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 419,420,468,34 और 120 बी के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्राें के अनुसार दोनों को गत रात बशीरहाट से गिरफ्तार किया गया. उनके पास दो लाख रुपये, एक लैपटाॅप, राउटर, कंप्यूटर हार्ड डिस्क, डेबिट कार्ड और कई बैंकों के पासबुक बरामद किये गये हैं.
क्या है मामला : जानकारी अनुसार जहांगीर ने बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहां से लौटने पर उसका बशीरहाट कॉलेज की छात्रा प्रिया दास से संपर्क हुआ. बताया जाता है कि दोनों ने मिल कर एक बांग्ला दैनिक में कम ब्याज पर ऋण देने का विज्ञापन दिया था. उस विज्ञापन को देख कर कई लोगों ने लोन लेने के लिए आवेदन किया था.
आवेदन करनेवाले ग्राहकों से सिक्योरिटी डिपाजिट के नाम पर रुपये की मांग की गयी थी. ग्राहकों से ज्यादा लोन लेने पर ज्यादा डिपोजिट करने की बात कही गयी थी. इस तरह दोनों ने कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो गये. बताया गया कि कई दिनों तक दोनों का कोई पता नहीं चलने पर ठगी के शिकार लोग बैंक जाकर पता लगाये तो मालूम चला कर बैंक की ओर से एेसा कोई विज्ञापन नहीं दिया गया है़ किसी ने उन्हें ठगा है. विगत 25 अगस्त को कई लोगों ने साॅल्टलेक के साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उसके बाद से पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी.
धोखाधड़ी के मामले में कॉल सेंटर का मैनेजर गिरफ्तार
वहीं, एक अन्य मामले में साइबर सेल ने सुप्रिय चक्रवर्ती नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे कोलकाता के डॉक्टर्स लेन इलाके से गिरफ्तार किया़ पुलिस सूत्रों के अनुसार सुप्रिय साॅल्टलेक स्थित इंटेलिनेट ग्लोबल सेवा नामक एक कॉल सेंटर में मैनेजर है. आरोप है कि वह एमेजन से लगभग 25 कीमती मोबाइल खरीदा था़ उसके बाद अपनी कंपनी के साॅफ्टवेयर से कारस्तानी कर मोबाइन नहीं मिलने की शिकायत कर लाख रुपये कर क्लेम किया़ घटना के कुछ दिनों बाद सच सामने आने पर ग्लोबल सर्विसेज के अधिकारी चंद्रकृर्ति राय ने उसकेे खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज की़ इस मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement