कोलकाता : राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छह संसदीय सीटों पर गुरुवार को होनेवाले मतदान में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मालदा दक्षिण सीट पर खड़े हैं. वहीं, सबसे कम प्रत्याशी जंगीपुर में किस्मत आजमा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मालदा दक्षिण सीट पर 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि जंगीपुर सीट पर उम्मीदवारों की संख्या 11 है. बालुरघाट और मुर्शिदाबाद में 12-12 उम्मीदवार और मालदा उत्तर में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण के चुनाव में मालदा उत्तर से दो महिला उम्मीदवार और रायगंज व बालुरघाट से एक-एक महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा की ओर से छह उम्मीदवार, कांग्रेस से छह उम्मीदवार और तृणमूल कांग्रेस ने भी छह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. माकपा की ओर से पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जबकि वाम मोरचा का घटक दल आरएसपी ने एक उम्मीदवार को खड़ा किया है. राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय दलों के अलावा अन्य पंजीकृत राजनीतिक दलों के 40 प्रत्याशी इन सीटों पर जोर आजमा रहे हैं. इस चरण के चुनाव में छह निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.