20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिलखाना में बन रहा चिल्ड्रेन पार्क

हावड़ा : पिलखाना के तंग गलियों में अब बच्चों को खेलने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. पिलखाना के इतिहास में शायद यह पहला मौका है, जब यहां चिल्ड्रेन पार्क बनाया जा रहा है. स्थानीय पार्षद मोहम्मद रूस्तम ने पार्क बनाने को लेकर नगर निगम के पार्क व गार्डेन विभाग को चिठ्ठी लिखी […]

हावड़ा : पिलखाना के तंग गलियों में अब बच्चों को खेलने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. पिलखाना के इतिहास में शायद यह पहला मौका है, जब यहां चिल्ड्रेन पार्क बनाया जा रहा है. स्थानीय पार्षद मोहम्मद रूस्तम ने पार्क बनाने को लेकर नगर निगम के पार्क व गार्डेन विभाग को चिठ्ठी लिखी थी, जिसे मंजूरी मिल गयी है.

पार्क बनाने का काम जारी है. इस साल के अंत तक काम संपन्न कर लिया जायेगा. पार्क का नामकरण उद्घाटन के दिन किया जायेगा. पार्क के चारों तरफ स्वंतत्रता सेनानियों की तसवीर लगायी जायेगा, ताकि यहां आने वाले बच्चे उन्हें जान सके. बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क के अंदर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

10 कट्ठा क्षेत्रफल में बन रहा है पार्क –
नगर निगम के वार्ड नंबर 15 आैर 16 की सीमा पर 10 कठ्ठे जमीन पर पार्क बनाया जा रहा है. पार्क के अंदर पेड़-पौधे भी लगाये जायेंगे. विधायक फंड से पांच लाख रुपये आवंटित किये गये हैं, जबकि निगम के पार्क व गार्डेन विभाग ने 12 लाख रुपयों की मंजूरी दी है. रात को श्रमिको‍ं को काम करने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सांसद फंड से पार्क के अंदर हाइ मास्क लाइट लगाया है. पार्क की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कर्मियों के लिए घर बनाया जा रहा है.
24 घंटे पार्क में सुरक्षा कर्मियों की नजर रहेगी. साथ ही पार्क के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, ताकि देर रात यहां कोई ऑपराधिक घटनाओ‍ं को अंजाम नहीं दे सके. पार्क के अंदर उम्रदराज लोगों के बैठने के लिए बेंच बनाया जायेगा. पार्क व गार्डेन विभाग के एमएमआइसी विभाष हाजरा ने कहा कि मोहम्मद रूस्तम ने पार्क बनाने की अरजी दी थी. 12 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. शहर के बाकी पार्क की तरह इस पार्क को भी खुबसूरत बनाया जायेगा.
समूचे पिलखाना इलाके में बच्चों के खेलने के लिए एक भी पार्क नहीं है. यह बेहद शर्मनाक है. यहां के बच्चों ने मुझसे पार्क बनाने के लिए गुजारिश की थी. मैंने संबंधित विभाग से संपर्क साधा. वर्तमान में काम जारी है. पार्क में बच्चों के खेलने के लिए सब कुछ उपलब्ध रहेगा. पिछले दिनों ही इस पार्क से सटे 10 कट्ठा जमीन पर फैले गंदे तालाब की सफाई कर उसका सौंदर्यीकरण किया गया है. पिलखाना जैसे भीड़-भाड़ इलाके में तालाब आैर पार्क बनना किसी सपने के सच होने के बराबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें