कोलकाता : विश्व बांग्ला लोगो को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. मंगलवार को मामला दायर करने के लिए माकपा विधायक सूजन चक्रवर्ती हाइकोर्ट पहुंचे. उनके वकील सब्यसाची चट्टोपाध्याय और शमीम अहमद ने बताया कि विश्व बांग्ला लोगो एक व्यक्तिगत मालिकाना है. व्यक्तिगत मालिकाने के लोगो को राज्य के कोष से प्रमोट किया जा रहा है.
अदालत इस संबंध में हस्तक्षेप करे. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विश्व बांग्ला लोगो के सरकारी तौर पर लोकार्पण के दो महीने 10 दिन बाद लोगो को अपने नाम पर ट्रेड मार्क के तौर पर हासिल करने के लिए अभिषेक बनर्जी ने आवेदन किया.
राज्य की संस्था, विश्व बांग्ला मार्केटिंग कार्पोरेशन भी इस लोगो का इस्तेमाल कर रहा है. सरकारी कोष से करोड़ों रुपये खर्च करके विश्व बांग्ला ब्रांड का प्रमोशन किया जा रहा है. यह एक व्यक्तिगत मालिकाने का ब्रांड लोगो है जिसे राज्य सरकार इस्तेमाल कर रही है. माकपा ने हाइकोर्ट में यह सवाल उठाया है.