19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी की जांच राजनीतिक

बोले अमित मित्र, एक वर्ष से इडी क्या कर रहा था कोलकाता : सारधा घोटाले की जांच कर रहे इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(प्रवर्तन निदेशालय) का जांच कार्य राजनीति से प्रेरित है. यह आरोप लगाया है तृणमूल कांग्रेस ने. पार्टी के प्रवक्ता तथा राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने संवाददाताओं से बातचीत में यह कहा. श्री मित्र […]

बोले अमित मित्र, एक वर्ष से इडी क्या कर रहा था

कोलकाता : सारधा घोटाले की जांच कर रहे इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट(प्रवर्तन निदेशालय) का जांच कार्य राजनीति से प्रेरित है. यह आरोप लगाया है तृणमूल कांग्रेस ने. पार्टी के प्रवक्ता तथा राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने संवाददाताओं से बातचीत में यह कहा. श्री मित्र ने कहा कि चुनाव के दो दिन पहले इडी की जांच राजनीति से प्रेरित है. चिट फंड की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से पहले से ही प्रयत्न किये जा रहे हैं. चिटफंड के दमन के लिए जो बिल राज्य सरकार ने बनाया है उसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया है.

हालांकि अभी तक वह बिल राष्ट्रपति के पास से नहीं आया है. इसके पहले भी पार्टी की ओर से चिटफंड की रोकथाम के लिए बिल लाया गया था. लेकिन उसे वापस कर दिया गया. इसे अहम का सवाल न बनाते हुए राज्य सरकार की ओर से फिर से नया बिल राष्ट्रपति के पास भेजा गया है. जिस दिन राष्ट्रपति का हस्ताक्षर इस बिल पर हो जायेगा उस दिन राज्य सरकार के पास दोषियों की संपत्ति को कुर्क करने का अधिकार आ जायेगा. श्री मित्र ने काह कि इडी अचानक ही चुनाव के पूर्व सक्रिय हो गया. वह क्या संदेश देना चाहता है. वह अपने राजनीतिक स्वामियों के इशारे पर काम कर रहा है.

खासकर वित्त मंत्री पी चिदंबरम के जिनके तहत इडी है. श्री मित्र ने प्रश्न किया कि पिछले एक वर्ष से इडी क्या कर रहा था. अचानक उसकी सक्रियता के पीछे वजह क्या है. देश भर में होने वाले घाटाले पर वह क्यों खामोश रहता है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए श्री मित्र ने कहा कि सारधा के मुद्दे पर श्री गांधी का बयान उनकी अपरिपक्वता तथा अनुभवहीनता को दर्शाता है. बयान देने से पहले यह जानकारी ले लेनी चाहिए थी कि राज्य सरकार ने इस बाबत क्या किया है और जिन्हें ठगा गया है उन्हें पैसा मिला है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें