ये बातें नेशनल एलर्जी अस्थमा ब्रोंकाइटिस इंस्टीट्यूट के वरिष्ट प्रो. डॉ एजी घोषाल ने कहीं. वह गुरुवार को महानगर के एक पांच सितारा होटल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जेनेटिक क्रिया के अलावा देश में 20 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो वातावरण में फैले प्रदूषण के कारण अस्थमा व एलर्जी की चपेट में आते हैं. वहीं हर 5-10 वर्ष के बाद यह आंकड़ा दोगुना हो जाता है.
Advertisement
छोटी उम्र में अस्थमा व एलर्जी का खतरा
कोलकाता. अस्थमा केवल महिलाओं को होने वाली बीमारी नहीं. पुरुष भी इसके चपेट में आते हैं. एक रिसर्च के अनुसार अधिकांश मामलों में पांच वर्ष से कम उम्रवाले बच्चे जल्द अस्थमा व एलर्जी की चपेट में आते हैं. वहीं 17 फीसदी मामलों में युवा वर्ग के लोग इस बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. […]
कोलकाता. अस्थमा केवल महिलाओं को होने वाली बीमारी नहीं. पुरुष भी इसके चपेट में आते हैं. एक रिसर्च के अनुसार अधिकांश मामलों में पांच वर्ष से कम उम्रवाले बच्चे जल्द अस्थमा व एलर्जी की चपेट में आते हैं. वहीं 17 फीसदी मामलों में युवा वर्ग के लोग इस बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. देश की कुल जनसंख्या का करीब 2.5 से पांच फीसदी लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. कोलकाता में करीब 10 फीसदी लोग एलर्जी व अस्थमा के शिकार हैं.
सर्दी, खांसी और उल्टी की न करें अनदेखी : उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक बच्चों को होनेवाली सर्दी, खांसी और उल्टी की अनदेखी कर देते हैं और कई बार डॉक्टरी सलाह लेने की जरूरत भी नहीं समझते है तथा खुद से इलाज करते हैं. ऐसे बच्चे कई बार रात में सोने के दौरान सांस लेने में तकलीफ महसूस करते हैं, जिसके बाद उन्हें सीधे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ता है. जो ऐसे बच्चों के लिए जोखिम भरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि अस्थमा को नियंत्रित रखने के लिए इनहेलर लेने काभी महत्वपूर्ण होता है .
जागरूकता के लिए बेरोक जिंदगी जागरूकता अभियान लॉन्च : मौके पर उपस्थित सिप्ला के सीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ जयदीप गोगते ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एलर्जी व अस्थमा से पीड़ित मरीजों के जागरूकता के लिए बेरोक जिंदगी नामक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मरीजों को जागरूकता के द्वारा बीमारी को नियंत्रित रखने के लिए सिप्ला के सहयोग से इस अभियान को महानगर समेत राज्य भर में चलाया जायेगा. उक्त सांवाददाता सम्मेलन में शहर के प्रसिद्ध श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ राजा धर तथा डॉ पल्लव चटर्जी उपस्थित थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement