कोलकाता: हाजरा स्थित चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीटय़ूट के सजर्री विभाग में बुधवार को शॉट सर्किट से आग लग गयी. सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग के दो इंजन पहुंचे. दमकलकर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
अस्पताल के निदेशक डॉ जयदीप विश्वास ने बताया कि शॉट सर्किट के कारण सजर्री विभाग के एयरकंडीशनर में शाम 5.30 बजे के करीब आग लग गयी. आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
इस घटना से अस्पताल के सजर्री विभाग की एक खिड़की जल गयी है. इसके अलावा अस्पताल को अन्य किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची है.