वे उन्हें शॉर्टकट तरीके से मोटी कमाई होने का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं. फिर उनसे मोटी रकम ठग ले रहे हैं. हाल ही में लालबाजार के धोखाधड़ी विभाग की टीम ने बांसद्रोनी व पाटुली इलाके से दो अलग गिरोह के कुल चार शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो उनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि अब भी यादवपुर, सॉल्टलेक, सर्वेपार्क व पार्क सर्कस जैसे इलाकों में ऐसे गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं.
Advertisement
मोटी कमाई के लालच में गंवा रहे पैसे
कोलकाता: कम मेहनत और कम समय में ज्यादा कमाई. आजकल के युवा इंटरनेट व विज्ञापन में कुछ इसी तरह की कमाई का जरिया ढूंढ़ते रहते हैं. इसी चाहत में कुछ युवक रास्ता भटक कर अनजाने में गलत रास्ता चुन लेते हैं, तो कुछ अपराध के शिकार होकर गिरफ्तार हो जाते हैं. इन दिनों कुछ शरारती […]
कोलकाता: कम मेहनत और कम समय में ज्यादा कमाई. आजकल के युवा इंटरनेट व विज्ञापन में कुछ इसी तरह की कमाई का जरिया ढूंढ़ते रहते हैं. इसी चाहत में कुछ युवक रास्ता भटक कर अनजाने में गलत रास्ता चुन लेते हैं, तो कुछ अपराध के शिकार होकर गिरफ्तार हो जाते हैं. इन दिनों कुछ शरारती तत्व टीनेजर्स की इस कमजोरी का फायदा उठा रहे हैं.
कैसे करते हैं ठगी : कोलकाता पुलिस सूत्रों की मानें, तो महानगर में इन दिनों कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो खासकर स्कूल व कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्रों को अपना शिकार बना रहे हैं. इस गिरोह में कई ऐसी युवतियां भी जुड़ी हुई हैं. ये युवतियां युवाओं को फोन कर व मोबाइल में मैसेज भेजकर मोटी रकम कमाई करने के लिए अपने फ्रेंडशिप क्लब से जुड़ने का लालच देती हैं. इनके फ्रेंडशिप क्लब से जुड़नेवाले युवाओं को रोजाना महज दो से तीन घंटे में 20 से 30 हजार रुपये तक कमाई करवाने का दावा करती हैं.
बड़े घराने की महिलाओं से संबंध बनाकर कमाने की लालच देती हैं : कोलकाता पुलिस सूत्रों की मानें, तो यह शातिर गिरोह स्कूल व कॉलेज में पढ़नेवाले छात्रों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए बड़े घराने की महिलाओं के पास उन्हें भेजने की बात कहते हैं. जिसके बाद महज दो से तीन घंटे में ही 20 से 30 हजार रुपये कमाई होने का ठोस दावा करते हैं. इधर, इतने कम समय में होनेवाली इतनी मोटी कमाई की लालच में फंसकर जो युवाएं इस गिरोह से संपर्क करते हैं, वह 20 से 30 हजार रुपये आमदनी करने के बजाय इससे कहीं ज्यादा रकम गंवा देते हैं.
पुलिस सूत्रों की मानें, तो लालच में आकर इनके जाल में जो युवा फंसते हैं, गिरोह के सदस्य पहले फ्रेंडशिप क्लब का मेंबर होने के लिए शुरुआत में 10 से 15 हजार रुपये ज्वाइनिंग फीस वसूलते हैं. यह रुपये लेने के बाद मेडिकल जांच के लिए फिर आठ से 10 हजार रुपये वसूलते हैं. दोनों रुपये जब जमा करा दिये जाते हैं, उसके बाद गिरोह के सदस्य फिर ड्रेस चार्ज के तौर पर पांच से 10 हजार रुपये और से मांगते हैं. यह रुपये जो युवा वर्ग दे देते हैं, इसके बाद यह गिरोह उनसे संपर्क करना बंद कर देते हैं. इधर, इन रुपयों को देने के बावजूद एक भी रुपये आमदनी नहीं होने के बाद अपने दिये गये रुपये वापस मांगनेवाले युवकों को गिरोह के सदस्य पुलिस में शिकायत करने की धमकी देना शुरू करते हैं.
बदनामी के डर से पीड़ित नहीं करते शिकायत : पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की जाल में फंसकर कई युवक किस्तों में कुल 40 से 50 हजार रुपये गंवा देते हैं. बदनामी के डर से रुपये वापसी के लिए ठगी के शिकार युवक अपने स्थानीय थाने में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने नहीं जाते हैं. इसके कारण धड़ल्ले से यह गिरोह अपने जाल में युवाओं को फंसाते जा रहे हैं. जिन युवकों ने पुलिस में शिकायत करने का साहस दिखाया, उन मामलों में गिरफ्तारी हुई.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि पाटुली थाने में इस तरह की शिकायत दर्ज हुई थी. जहां एक युवक से शुरुआत में 1960 रुपये ठगे गये. इसके बाद बड़ाबाजार थाने में एक युवक ने शिकायत दर्ज करायी थी. उसके साथ शुरुआत में 1100 फिर 10 हजार 500 रुपये ठगे गये. दोनों ही मामलों में ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने करया व बड़ाबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पाटुली व बांसद्रोनी इलाके से दो युवती समेत अलग-अलग दो गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया. जांच में पता चला है कि महानगर के कई इलाकों में इस तरह के अन्य ग्रुप अब भी सक्रिय हैं. पुलिस इन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. ऐसे किसी भी फोन व मैसेज लोगों के मोबाइल में आने पर वह इस जाल में फंसने से बचे और स्थानीय थाने को इस बारे में सूचित करें. जिससे इस तरह के गिरोह तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement