10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोर पड़े उग्र आंदोलनकारी, 101 दिन बाद आज खुलेंगे दार्जीलिंग के बाजार

दार्जीलिंग : दुर्गापूजा व दशहरा का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बंद समर्थक अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं. दुकानदार और ग्राहक दोनों ही बाजारों के खुलने के लिए बेताब हैं. लोग गोरखालैंड की मांग के साथ हैं, पर बंद से पस्त हो चुके हैं और कम से कम दशहरा का त्योहार मनाना चाहते […]

दार्जीलिंग : दुर्गापूजा व दशहरा का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, बंद समर्थक अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं. दुकानदार और ग्राहक दोनों ही बाजारों के खुलने के लिए बेताब हैं. लोग गोरखालैंड की मांग के साथ हैं, पर बंद से पस्त हो चुके हैं और कम से कम दशहरा का त्योहार मनाना चाहते हैं.

इसी क्रम में दार्जीलिंग शहर में व्यवसायियों के संगठनों ने स्थानीय एनएनवीएच हॉल में बैठक कर रविवार से दार्जीलिंग शहर को खोलने का निर्णय लिया. शनिवार को शहर के ओरियंट लाइन की दुकानें खुली रहीं. इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों की दुकानों पर ज्यादा ग्राहक दिखे. गौरतलब है कि गत 15 जून से पहाड़ पर जारी बेमियादी बंद 100 दिन पार कर चुका है.

पथ पसले संघ की ओर से शनिवार को आयोजित बैठक में शहर के मिष्ठान विक्रेता संघ, कपड़ा विक्रेता संघ, फल विक्रेता संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स, मांस विक्रेता संघ, टेलर संघ जैसे करीब 19 संघों-संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. पथ पसले संघ के अध्यक्ष खुदु तामांग की अध्यक्षता में बैठक हुई. वीरेन बम्जन ने कहा कि चल रहे आंदोलन में जनता साथ दे रही है. दुकानदारों ने भी बंद का साथ दिया. लेकिन सिलीगुड़ी से लोग आकर 10 रुपये का सामान 20 रुपये में बेच रहे हैं. सिलीगुड़ी के लोग मोटा मुनाफा कमा रहे हैं और पहाड़ के दुकानदार नुकसान उठा रहे हैं. यह ठीक नहीं है.
अंत में पथ पसले संघ के अध्यक्ष खुदु तामांग ने कहा कि रविवार सुबह नौ बजे से दुकानपाट खोले जायेंगे और शाम को पांच बजे सभी एक साथ दुकानें बंद करेंगे. बाजार खुला रहने के दौरान पुलिस को सुरक्षा प्रदान करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें