हुगली: उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत दूरवेश चटर्जी लेन स्थित एक बंद फ्लैट से इंजीनियर का रक्त रंजित शव मिला है. मृतक का नाम अंशुमान राय(30) है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फ्लैट का ताला तोड़ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार अंशुमान की कलाई की नश कटी हुई पायी गयी है. इस घटना में उसके एक साथी प्रताप चंद्र दास को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मृतक एक निजी कंपनी में इंजीनियर था. पुलिस के अनुसार बुधवार शाम अंशुमान घर पर अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. किसी बात पर दोस्तों के बीच कहा-सुनी हो गयी. इस दौरान दोस्तों ने शराब की बोतल से अंशुमान पर प्रहार कर दिया.
वहीं उसकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद दोस्तों ने फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकले. गुरुवार सुबह पड़ोसियों को शक होने पर पुलिस को खबर दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा. कमरे के अंदर अंशुमान का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके-ए-वारदात से शराब की बोतलें जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
अस्थायी कार्यालय में किया काम
हाइकोर्ट के निर्देश पर बैद्यबाटी नगर पालिका के चेयरमैन के दफ्तर में ताला जड़ने के बाद चेयरमैन अजय प्रताप सिंह ने अस्थायी कार्यालय में बैठ कर अपना काम काज संभाला. अपने दफ्तर के बाहर ही उन्होंने अस्थायी तौर पर दफ्तर बनाया है. मालूम रहे कि बुधवार हाइ कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए चेयरमैन के दफ्तर में ताला जड़ने का आदेश दिया था.
कारखाना में तालाबंदी
भद्रेश्वर के बेलिस इंडिया लिमिटेड नामक एक कारखाना में तालाबंदी होने से श्रमिकों में काफी रोष है. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों से उन सबों को मेहनताना नहीं मिला है. प्रबंधन ने दो महीने का बकाया देने की बात कही थी लेकिन बिना बकाया दिये ही कारखाना को बंद कर दिया गया. इस घटना को लेकर श्रमिकों ने डिप्टी लेबर कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा है. दूसरी तरफ तृणमूल समर्थित यूनियन की तरफ से कारखाना के गेट के पास प्रदर्शन भी किया गया. इस प्रदर्शन में तृणमूल नेता मनोज उपाध्याय, कमला कांत सहित कई स्थानीय नेता शामिल थे.