22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में कामयाबी के लिए लक्ष्य निर्धारित करें युवा : प्रो. सैकत मैत्रा

कोलकाता. आइलीड की स्थापना के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को संस्थान के वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस माैके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माैलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलोजी के वाइस चांसलर प्रो. सैकत मैत्रा ने कहा कि जीवन में कामयाब होने के लिए छात्रों […]

कोलकाता. आइलीड की स्थापना के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को संस्थान के वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस माैके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माैलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलोजी के वाइस चांसलर प्रो. सैकत मैत्रा ने कहा कि जीवन में कामयाब होने के लिए छात्रों को अपना लक्ष्य तय करना होगा.

चाहे इंजीनियरंग हो, टेक्नोलॉजी या अन्य कोई क्षेत्र. लक्ष्य पर फोकस होना चाहिए. इस लक्ष्य व सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत व कर्म भी करना होगा. आइलीड में मैनेजमेंट व फिल्म, मीडिया साइंस की पढ़ाई होती है. छात्र या युवा कोई भी कोर्स करें लेकिन उनके लिए रोजगार एक बहुत बड़ी चुनाैती है. पढ़ाई के साथ उनका आत्मनिर्भर होना भी जरूरी है. प्रीमियर सॉकर स्कूल्स के सीइओ व भारत में फुटबॉल के विकास सक्रिय यान लॉ ने कहा कि हर युवा के पास हुनर है, उसे विकसित करने की जरूरत है.

अपने स्वागत भाषण में आइलीड संस्थान के चैयरमैन प्रदीप चोपड़ा ने कहा कि चाहे पढ़ाई हो या खेलकूद, इरादा पक्का हो तो हर टास्क को पूरा किया जा सकता है. दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है. कार्यक्रम में गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर दीपक रॉय ने छात्रों से आह्वान किया कि वे किसी के भी कहने पर हतोत्साहित न हों, बल्कि अपने हुनर पर भरोसा रखें व हमेशा लक्ष्य पर फोकस करें. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय डाट्स चैम्पियन रणजी साहा ने कहा कि उनके पिताजी सीए बनाना चाहते थे लेकिन वे मैनेजमेंट व बिजनेस में रुचि रखते थे.

साथ ही खेलों के प्रति जैसे डाट्स के प्रति भी उनकी काफी रुचि थी. वे इस खेल को क्रिकेट, फुटबॉल की तरह काफी आगे ले जाना चाहते हैं. कार्यक्रम में आइलीड के छात्र-छात्राओं ने काफी रंगारंग, आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस समारोह में आइलीड की ओर से फिजिकल एजुकेशन व हॉकी, फुटबॉल व अन्य स्पोट्स के लिए बेहतरीन काम करने वाले कोच व कई स्कूल शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें