8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसा: फिर विवादों में घिर गया गौड़बंग विश्वविद्यालय, सहायक रजिस्ट्रार की कर डाली कर्मचारियों ने पिटाई

मालदा. गौड़बंग विश्वविद्यालय फिर विवादों में है. इस बार अपने ही कक्ष में तैनात दो अस्थायी कर्मचारी के हाथों विश्व विद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार पिट गए. सोमवार दोपहर को हुई इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षा कर्मियों में असुरक्षा का माहौल है. इसको लेकर सहायक रजिष्ट्रार ने उपकुलपति से शिकायत की […]

मालदा. गौड़बंग विश्वविद्यालय फिर विवादों में है. इस बार अपने ही कक्ष में तैनात दो अस्थायी कर्मचारी के हाथों विश्व विद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार पिट गए. सोमवार दोपहर को हुई इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षा कर्मियों में असुरक्षा का माहौल है. इसको लेकर सहायक रजिष्ट्रार ने उपकुलपति से शिकायत की है. कुलपति ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि कई दिनों पहले गौड़ बंग विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार पद से अरीजित दास ने इस्तीफा दिया था. इसके बाद इस पद की जिम्मेदारी अचिंत बंदोपाध्याय को सौंपी गई. सात सितंबर को अचिंत बंदोपाध्याय ने सहायक रजिष्ट्रार की जिम्मेदारी संभाली. इसके 24 घंटे के अंदर ही विश्वविद्यालय के अपने कक्ष में ही उन पर हमला हुआ.

सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर को अचानक उनके कमरे में चंदन मंडल व इमदादुल इस्लाम नामक दो अस्थायी कर्मचारी घुसे एवं कुछ कहने के पहले ही उनकी पिटाई कर दी गई. इसके बाद वह वहां से चले गये. किस वजह से हमला हुआ यह ज्ञात नहीं हो सका है. हालांकि यह पहली बार नहीं है.इसके पहले भी विश्वविद्यालय के छात्रों की पिटाई की घटना में चंदन व इमदादुल का नाम जुड़ा था. इस घटना में आहत अचिंत बंदोपाध्याय ने इस संबंध में उपकुलपति से शिकायत की. उपकुलपति को पूरी घटना बताई. इसके बाद ही वह विश्व विद्यालय से निकल गये एवं उनका मोबाइल स्विच आफ है. इसके बाद उनके साथ संपर्क नहीं हो सका. घटना के बाद आरोपी दो अस्थायी कर्मियों से संपर्क नहीं हो सका है. इस घटना के विरोध में विश्वविद्यालय के छात्रों ने उपकुलपति से हस्तक्षेप कर कड़े कदम उठाने की मांग की है. इस घटना के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर आतंकित शिक्षक व गैर शिक्षा कर्मियों ने सोमवार को उपकुलपति का दरवाजा खटखटाया.

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई : कुलपति
इस संबंध में उपकुलपति गोपाल चंद्र मिश्र ने बताया कि अचिंत बंदोपाध्याय को पूरी घटना से अवगत करा दिया गया है. घटना की जांच के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है. इस तरह की घटना निदंनीय है. इस घटना से वह खुद आहत हैं. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही वह कोई निर्णय ले सकेंगे. इस तरह की घटना वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. उपकुलपति ने बताया कि इस घटना में दो लोगों के विरुद्ध शिकायत आई है. ये दोनों ही अस्थायी कर्मी हैं. दो वर्ष पहले इनलोगों ने विश्व विद्यालय के अस्थायी कर्मी के तौर पर काम में योगदान किया. चंदन विश्व विद्यालय के डेवलपमेंट अधिकारी के तहत काम करता है. इमदादुल लाइब्रेरी में काम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें