19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह ने पार्टी नेताओं से पूछा हिंसा का जवाब दे पाये क्या?

कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार की शिकायत पर पलट कर सवाल किया कि कहां-कहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हाथों भाजपा कार्यकर्ता पीटे गये हैं, यह कहानी वह सुनने के लिए नहीं आये हैं. आप हिंसा का जवाब कहां दिये हैं? यह बतायें. भाजपा अध्यक्ष […]

कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं की तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार की शिकायत पर पलट कर सवाल किया कि कहां-कहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हाथों भाजपा कार्यकर्ता पीटे गये हैं, यह कहानी वह सुनने के लिए नहीं आये हैं. आप हिंसा का जवाब कहां दिये हैं? यह बतायें. भाजपा अध्यक्ष शाह ने सोमवार को तीन दिवसीय बंगाल दौरे के दौरान आइसीसीआर सभागार में पार्टी की राज्य कमेटी के नेताओं के साथ बैठक में यह सवाल किया.
बैठक शुरू होने के साथ ही श्री शाह ने साफ कर दिया कि वह पश्चिम बंगाल के नेताओं को सुनने आये हैं. इसके बाद एक के बाद एक राज्य के भाजपा नेता अपनी बात रखने लगे. सभी नेताओं का मुख्य आरोप था कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता बहुत ही मुसीबत में हैं. कहीं भी भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगातार आक्रमण किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेताओं के भाषण को सुनकर श्री शाह ने कहा कि वह यह कहानी सुनने के लिए नहीं आये हैं. क्या आप कहीं जवाब दे पाये हैं? यदि दे पाये हैं, तो बतायें. बाद में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं से कहा : अमित शाह जी ने हमें बताया कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला करने की शिकायत करने के बजाय हमें उनके कुशासन के खिलाफ बड़ा जनांदोलन चलाकर विरोध जताना चाहिए. हमारे पार्टी अध्यक्ष बंगाल में वर्तमान राजनीतिक स्थिति से पूरी तरह अवगत हैं. श्री घोष ने बताया : वह इस तथ्य के बावजूद यहां हमें प्रोत्साहित करने आये हैं कि राज्य में हमारे केवल तीन विधायक और लोकसभा के दो सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख ने उनसे कहा कि बंगाल में भाजपा का जनाधार बढ़ाने का एकमात्र फॉर्मूला सक्रिय संगठन बनाना है.

श्री शाह के बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है. श्री चटर्जी ने कहा : वो सोच रहे हैं कि यहां गोधरा करें. नहीं तो चुनाव नहीं जीत पायेंगे, लेकिन यहां उनकी एक नहीं गलेगी. वे जितना भी उत्तेजनापूर्ण बातेें कहें. हम लोग उत्तेजित नहीं होंगे. तृणमूल कांग्रेस ‘प्रोवोक’ नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें