गिरफ्तारों में सदर थाना निवासी सुबीन शर्मा (47), जीवन तामांग (33), शिव कुमार थामी (35), प्रेम राई (42), प्रवीण छेत्री (31), संजय शर्मा (18), रजीत थामी (33), कर्सियांग निवासी उमेश पाखरिन (37) व अलजीन ब्रहामिन (34) के अलावा मिरिक थाना क्षेत्र के पानीघट्टा निवासी मोहम्मद बसीर आलम (38) हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग के सदर थाना की पुलिस सात, कर्सियांग थाना की पुलिस ने दो और एक पानीघट्टा से एक आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार रात में ही फांसीदेवा थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया. सबों पर आंदोलन के आड़ में सार्वजनिक और एतिहासिक संपत्ति नष्ट करना, ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करना, हिंसा फैलाना और हिंसा के लिए लोगों को उकसाने जैसे कई गैर-जमानती मामले हैं.
यहां उल्लेखनीय है कि ऐसे ही मामलों में इससे पहले भी पहाड़ से गिरफ्तार गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) के 14 शीर्ष नेता और मोर्चा सुप्रीमो विमल गुरुंग के घर काम करनेवाली गीता थापा को भी सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जा चुका है.