कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी स्थित इंडिया फॉयल्स लिमिटेड नाम की कंपनी के मालिक सुदीप दत्ता को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर लगभग 1500 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप है. मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर वहां की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने सुदीप दत्ता को गिरफ्तार किया.
इसके बाद इसकी सूचना बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट को दी गयी. सूचना मिलते ही बैरकपुर कमिश्नेट की पुलिस मुंबई पहुंची और आरोपी सुदीप दत्ता को ट्रांजिट रिमांड में लेकर कोलकाता आयी. बुधवार को आरोपी को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि मामले की सुनवाई के दौरान बैरकपुर कोर्ट के बाहर इंडिया फॉयल्स कंपनी के सैकड़ों श्रमिकों ने प्रदर्शन किया और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.
क्या है मामला
सुदीप दत्ता का बेलघरिया थाना क्षेत्र के कमरहट्टी में इंडिया फॉयल्स नामक कारखाना है. उस पर कारखाने के श्रमिकों व कर्मचारियों का बकाया गबन करने व उनको प्रताड़ित करने का आरोप है. इसके साथ ही सितंबर 2015 से उन्होंने श्रमिकों के प्रोविडेंट फंड की राशि भी जमा नहीं करायी है. उसके खिलाफ कारखाने के 282 स्थायी व अस्थायी श्रमिकों के प्रोविडेंट फंड की रकम के घाेटाले के साथ-साथ लगभग 1500 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप है. साथ ही कारखाने के श्रमिकों का लगभग 11 महीने से वेतन भी बकाया है. इस संबंध में कारखाने के श्रमिकों ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. लगभग 30 महीने से कारखाने में उत्पादन बंद है. उत्पादन बंद होने के बाद सुदीप दत्ता अचानक फरार हो गया और उसका कोई अता-पता नहीं था. पिछले दो वर्ष से आरोपी फरार बताया जा रहा था. इसके पश्चात पुलिस ने सुदीप दत्त के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था.