यहां तक कि कई पूजा मंडपों में प्रशासन द्वारा तय बुनियादी ढांचा और जरूरी परिसेवाएं भी नहीं रहती हैं. इस तरह की पूजा कमेटियों को किसी तरह के पुरस्कार या प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा. इसके अलावा नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कदम भी उठाये जायेंगे. पूजा में अब केवल 25 दिन बाकी हैं. इसे देखते हुए पूरे शहर में विभिन्न पूजा मंडपों को सजाने का काम तेजी से चल रहा है. लाइटिंग से लेकर प्रतिमा तैयार करने तक का काम पूरी तेजी पर है.
इस बीच, नगरपालिका प्रशासन की ओर से माइकिंग करके नियमों के बारे में पूजा कमेटियों को जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा जल्द ही पूजा को लेकर प्रशासन बैठक भी बुलायी जायेगी. नगरपालिका और प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों दुर्गा पूजा आयोजन के लिए जो नियम जारी किये गये हैं उनका हर हाल में पालन करना होगा. इसके बावजूद यह देखने को मिलता है कि कई पूजा मंडपों में आग बुझाने के समुचित इंतजाम नहीं रहते हैं. इसके अलावा दर्शनार्थियों के लिए भी सही प्रबंध नहीं होता. प्रशासन ऐसी पूजा कमेटियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का मन बना रहा है.